
दारू /हजारीबाग
श्रीमती नीतू बन्याल, बावा प्रमुख, मेरू कैम्प ने सामाजिक कर्तव्यनिष्ठा एवं जागरूकता का परिचय देते हुए हजारीबाग स्थित, रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का दौरा किया। इस मौके पर श्रीमती माधुरी राज, श्रीमती मौसमी प्रमाणिक, श्रीमती बबिता सिंह, वरिष्ठ बावा सदस्याएं, प्रहरी संगिनियां, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। बावा प्रमुख के वृद्धाश्रम आगमन पर आश्रम के सचिव श्री तनवीर सिंह एवं प्रभारी संचालक श्री नीरज कुमार एवं सनत सिन्हा ने स्वागत कर वृद्धाश्रम के कार्यसंचालन एवं समस्याओं के बारे में जानकारी दी। श्रीमती नीतू बन्याल तथा प्रहरी संगिनियों ने सभी वृद्धजनों से व्यक्तिगत तौर पर वार्तालाप कर हाल-चाल जाना। उनकी समस्याओं को अपनत्व की भावना से ध्यानपूर्वक सुनकर उन्हें आश्वस्त किया व समस्याओं का उपलब्ध संसाधनों और उचित स्तर पर निवारण करवाने का भरोसा दिलाया।

दौरे का उद्देश्य समाज के इन वृद्धों के मन में, जिन्हे अपनों ने ही त्याग दिया, यह विश्वास जागृत कराना था, कि वे यहाँ सुरक्षित एवं सम्मानित हैं व समाज उनकी महत्ता को आज भी मानता है।

इस अवसर पर वृद्धों के मनोरंजन हेतु सीमा सुरक्षा बल के जॉज बैंण्ड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ताकि सभी सामूहिक रूप से संगीत सुन आनंदित एवं मनोरंजित हो सकें। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान समस्त वृद्वों के चेहरों पर खुशी की झलक स्पष्ट देखी जा सकती थी व कई के चहरों में खुशी से आँसू भी छलक आए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम उपरांत, बावा प्रमुख, द्वारा सभी आश्रमवासियों को उपहार स्वरूप 08 वाटर कैंपर भेंट किये गए। बावा प्रमुख, मेरू कैंप, सीमा सुरक्षा बल द्वारा सभी उपस्थित वृद्ध गणमान्यों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई। इस दौरान बावा सदस्याएं एवं आश्रम प्र्रबंधक दल के सभी सम्मानित सदस्य सम्मलित रहे।
श्रीमती नीतू बन्याल, बावा प्रमुख, ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का प्राथमिक दायित्व है कि वह बुजुर्गांे को अपनायें और उन्हे वो मान-सम्मान प्रदान करें जिसके वे हकदार हैं। सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैंप राष्ट्र सेवा के साथ सदैव ही सामाजिक दायित्व के निर्वहन में अग्रणी रहा है व इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
