• Tue. Sep 30th, 2025

दूकानदारों ने भी स्मार्ट मीटर के विरोध में बैठक कर आंदोलन में भाग लेने पर सहमति जताई, आवश्यक सेवा के तहत आती है बिजली- भरत यादव 

Byadmin

Aug 12, 2025

 

बोकारो थर्मल

बोकारो थर्मल में स्मार्ट मीटर के विरोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को डीवीसी केंद्रीय मार्केट के दूकानदारों ने भी मार्केट परिसर में स्मार्ट मीटर का विरोध करने तथा 13 अगस्त को आहूत आंदोलन में भाग लेने को लेकर एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता मार्केट कमिटी के अध्यक्ष अनिल सिंह ने की। बैठक में मुख्य रुप से पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा पूर्व बोकारो जिला अध्यक्ष भरत यादव, श्रवण सिंह एवं मंजूर आलम भी मौजूद थे। दूकानदारों ने पूर्व जिलाध्यक्ष को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि डीवीसी प्रबंधन उन्हें किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दे रहा है। बाजार के दूकानों की स्थित काफी जर्जर हो गयी है। पुराने सभी दूकानें मरम्मत के अभाव में बरसात में चूते रहती है। बाजार परिसर में चारो ओर गंदगी पसरी हुई रहती है जिसकी साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। कहा कि स्मार्ट मीटर के कारण दूकानदारों के दूकानों का बिल अनाप शनाप आ रहा जिसकी सुनवाई नहीं होती है। सबस्टेशन इंचार्ज राकेश कुमार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं रहते हैं। कहा कि अन्नपूर्णा बेकरी दूकान की बिजली स्मार्ट मीटर की वजह से दो दिनों तक कटी रही और उसके दूकान के फ्रीजर में रखा लगभग दस हजार रुपये का आइसक्रीम पिघलकर बह गया। इसी प्रकार जलाराम वस्त्रालय के मालिक का कहना था कि उसके स्मार्ट मीटर का बिलिंग दो दिनों पर दो हजार करके बता रहा है। पूर्व बोकारो जिलाध्यक्ष ने सभी दूकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली सप्लाई भी आवश्यक सेवा के दायरे में आती है और प्रबंधन बिना कोई सूचना या नोटिश के किसी की बिजली नहीं काट सकती है। झारंखड विद्युत निगम द्वारा भी ऐसा प्रावधान लागू किया गया है। कहा कि बाजार के सभी दूकानदार 13 अगस्त को डी पंचायत सचिवालय पहुंचकर वहां से पावर प्लांट तक निकलने वाली रैली में सैकड़ों की संख्या में शामिल हों। कहा कि रैली के माध्यम से सभी डीवीसी प्रबंधन को एक ज्ञापन देने का काम करेंगे, जिसमें मुख्य रुप से स्मार्ट मीटर की नीति को वापस करने की मांग होगी। मीटर वापस नहीं करने की स्थिति में डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

क्या है मांग पत्र में-13 अगस्त को डीवीसी प्रबंधन को जो मांग पत्र दिया जाएगा उसमें मुख्य रुप से बोकारो थर्मल के आसपास सभी पंचायतों की निजी कॉलोनियों में स्मार्ट मीटर लगाने का प्रस्ताव स्थगित किया जाए, झारखंड सरकार की तर्ज पर डीवीसी के सभी बिजली उपभोक्ताओं को दो सौ यूनिट बिजली फ्री में दी जाए, निजी कॉलोनी एवं दूकानों में जो स्मार्ट मीटर लगाया गया है, उसे हटाकर पोस्टपेड मीटर पूर्व की तरह लगाकर बिल का भुगतान लिया जाए, स्मार्ट मीटर के विवादित बिल का निबटारा स्थानीय स्तर पर किया जाए, डीवीसी सभी आवासीय परिसर एवं निजी कॉलोनी में निर्बाध तरीके से बिजली सप्लाई की व्यवस्था करे, डीवीसी कर्मियों एवं ठीका मजदूरों को सामान्य उपभोक्ताओं की तरह व्यवहार करना बंद किया जाए, आवश्यक सेवा के तहत बिजली काटने पर रोक लगाई जाए शामिल है।

बैठक में इनकी रही भागीदारी- बाजार में आयोजित बैठक में मार्केट कमिटी के अध्यक्ष के अलावा परमजीत सिंह, मो तौहिद, विकास प्रसाद, मुकेश कुमार, बैद्यनाथ प्रसाद, मनोज भाटिया, कृष्णा, रिंकू, मंजर इमाम, लुकमान, फैज, गुड्डू, गुलशन, राजू, रोहित, भोला, शकील अंसारी, इजरायल सहित कई दूकानदार मौजूद थे।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *