

रतलाम: सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को गिरफ्तारी के चौथे दिन जमानत मिल गई. जमानत मंजूर होने के बाद शनिवार की दोपहर डोडियार को रतलाम जेल से गुपचुप तरीके से सैलाना के लिए रवाना कर दिया गया. बीते बुधवार को बिना अनुमति रतलाम में महा आंदोलन करने पहुंचे कमलेश्वर डोडियार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तभी से उनके समर्थक जमानत के लिए प्रयासरत थे.
महा आंदोलन के प्रयास में हुई थी गिरफ्तार

दरअसल, जिला अस्पताल में डॉक्टर से हुए विवाद के बाद शुरू हुए घटनाक्रम में बुधवार को महा आंदोलन करने रतलाम पहुंचे भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार की गिरफ्तारी हुई थी. जिसके बाद से ही विधायक के समर्थक डोडियार की रिहाई के लिए प्रयास कर रहे थे. शुक्रवार देर रात तक भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) के कार्यकर्ता और समर्थक रतलाम कलेक्ट्रेट में डटे रहे, लेकिन जमानत को लेकर कोई बात नहीं बनी. इसके बाद शनिवार को कलेक्ट्रेट में मौन धरना देने की चेतावनी बीएपी के जिला अध्यक्ष ने दी थी.

प्रशासन पर जानबूझकर जमानत नहीं देने का आरोप
कमलेश्वर डोडियार के समर्थकों ने जिला प्रशासन द्वारा जानबूझकर जमानत नहीं देने का आरोप लगाया है. पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदू मईडा ने जानकारी देते हुए बताया कि “आज दोपहर शहर एसडीएम कोर्ट से कमलेश्वर डोडियार को जमानत पर रिहा करने के आदेश जारी किए गए. इसके बाद जिला जेल से डोडियार और उनके समर्थकों को रिहा कर दिया गया.”
बहरहाल कमलेश्वर डोडियार सैलाना पहुंचकर पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद इस मामले को लेकर आगे की रणनीति तय होगी. सैलाना विधायक के निकटतम सूत्रों के अनुसार, कमलेश्वर इस मामले को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी उठाएंगे.
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com