
*पटना :* बॉलीवुड में फिल्मों में छाने के लिए हीरोइनों का फिट रहना काफी जरूरी हैं। ग्लैमरस होने के साथ ही फिटनेस भी काफी मायने रखती है। कई हीरोइनें अक्सर जिम के बाहर स्पॉट की जाती हैं। जिम गियर में पैपराजी इनकी तस्वीरें लेते हैं। एक ऐसी ही हसीना है जिसे फिल्मों से ज्यादा जिम के कपड़ों में स्पॉट किया जाता है। वो अक्सर अपनी बहन के साथ देखी जाती हैं। ये एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस हैं और इन्हें बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन भी कहते हैं। कई फिल्मों में अपने हुस्न का जलवा दिखाने वाली ये हसीना बिहार के एक छोटे शहर की रहने वाली हैं। इनके पापा बिहार के नामी नेता हैं। अगर आप अभी भी इनका नाम गेस नहीं कर पाए हैं तो आपको इनके बारे में हम बता ही देते हैं।
*वरुण धवन और अनिल कपूर भी हैं फिटनेस के फैन*

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि इमरान हाशमी की ‘क्रूक’ वाली हीरोइन नेहा शर्मा हैं। नेहा शर्मा अपनी अदाओं से न सिर्फ दर्शकों का ध्यान खींचती हैं, बल्कि बॉलीवुड के कई नामी एक्टर्स भी उनके दीवाने हैं। जी हां, अनिल कपूर और वरुण धवन भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। इसका खुलासा दोनों ने ‘कॉफी विद करण’ में किया था। वरुण धवन ने कहा था कि अनिल कपूर और वो खुद नेहा शर्मा को स्टॉक करते हैं। साथ ही उनकी फिटनेस की तारीफ भी की थी।

वरुण ने कहा था कि वो न सिर्फ नेहा शर्मा बल्कि उनकी बहन आएशा शर्मा को भी जिम गियर में देखना पसंद करते हैं। दोनों की फिट बॉडी की तारीफ में वो कसीदे पढ़ते नजर आए थे। जानकारी के लिए बता दें कि आएशा शर्मा और नेहा शर्मा सगी बहनें हैं।
*कौन हैं नेहा शर्मा के पिता*
नेहा शर्मा मूल रूप से बिहार के भागलपुर की रहने वाली हैं। उनका जन्म वहीं हुआ और उसी शहर में पली-बढ़ी भीं। नेहा शर्मा एक पॉलिटिकल फैमिली से आती हैं। उनके पिता कांग्रेसी नेता हैं और भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। नेहा अपने पिता के साथ चुनावी प्रचार में भी इस बार शामिल हुई थीं। उनके पिता ने लोकसभा के चुनाव में भी किस्मत आजमाई थी, लेकिन चुनाव नहीं जीत सके थे। अजीत शर्मा तीन बार भागलपुर सीट से चुनाव जीते हैं। लगातार तीन बार से ये सीट उन्हीं के कब्जे में है।
इन फिल्मों में किया काम
बात करें नेहा शर्मा के कैरियर की तो नेहा, साल 2010 में ‘क्रूक’ करने के बाद चर्चा में आई। फिल्म खासा कमाल नहीं कर सकी लेकिन नेहा और इमरान की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया। ‘यंगिस्तान’, ‘मुबारकां’, ‘तुम बिन’, ‘क्या सुपरकूल हैं हम’ जैसी कई और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनका गाना भी काफी सफल रहा था।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
