
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में चोरी का अजब-गजब मामला सामने आने से पुलिस पदाधिकारी भी हैरान हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि चोर कोई और नहीं बल्कि पुलिस विभाग के ही पदाधिकारी हैं. दरअसल, मामला मटिहानी थाना बेगूसराय से जीप चोरी का है.
दारोगा और सहयोगी गिरफ्तार:

चोरी का आरोप थाना के दारोगा सुजीत कुमार(वर्तमान में नगर थाना), सहयोगी मटिहानी निवासी कारी सिंह, गोनू सिंह, मटिहानी थाना में कार्यरत प्राइवेट ड्राइवर मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस चोरी के मामले में खुलासा किया तो हैरानी हुई.

सड़क हादसे में जब्त हुई थी जीप:
पुलिस के मुताबिक 7 फरवरी को बदलपुरा चौक के समीप कमांडर जीप ने एक साइकिल पर सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी थी. इस घटना में एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई थी. एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. मृतक छात्रा की पहचान बबलू ठाकुर की 18 वर्षीय पुत्री शिमी कुमारी के रूप मे हुई थी.
जीप बदलने की आशंका:
इस घटना के बाद लोगों ने सड़क जामकर जमकर हंगामा किया था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जिस कमांडर जीप से मौत हुई थी उसे जब्त कर मटिहानी थाना में लगा दिया. इसी क्रम में कमांडर जीप के गायब होने और दूसरे कमांडर जीप को वहां लगा देने की आशंका हुई.
सीसीटीपी फुटेज से खुलासा:
पुलिस पदाधिकारी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो 15 फरवरी को थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. वीडियो में दिखा कि ‘दारोगा सुजीत कुमार अपने सहयोगियों के साथ जीप को धक्का देकर थाना से हटाते नजर आ रहे हैं.
स्थानीय लोगों से लिया सहयोग: जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त सुजीत कुमार मटिहानी थाना में ASI थे. प्रमोशन मिलने के बाग नगर थाना बेगूसराय में तबादला कर दिया गया. लेकिन सुजीत कुमार मटिहानी थाना परिसर के ही आवास में रह रहे हैं. चार वर्षों की ड्यूटी के दौरान स्थानीय लोगों से अच्छी जान पहचान हो गयी. यही कारण है कि स्थानीय लोगों के सहयोग से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.
आरोपी दारोगा पर प्राथमिकी:
पुलिस के अनुसार थाना परिसर से जीप चोरी के बाद उसी जगह एक खटारा जीप लगा दी गयी. इस संबंध मे डीएसपी सदर टू भास्कर रंजन ने बताया कि इस संबंध मे मटिहानी मे 26/25 कांड दर्ज किया गया था. इस मामले मे नगर थाना मे पदस्थापित एसआई जो पूर्व में मटिहानी थाना में एएसआई के पद पर कार्यरत थे. उन्हें और उनके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है.
“जब्त कमांडर जीप पर नजर पड़ी तो वह बदला-बदला नजर आया. शक होने पर तहकीकात के लिए सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया. पता चला की 15 फरवरी की रात दरोगा सुजीत कुमार अपने तीन सहयोगी के साथ कांड मे जब्त कमांडर जीप को धक्का देकर वहां से हटाए हैं. उसके बदले एक दूसरी जर्जर कमांडर जीप को रख दिया गया. इस मामले में दरोगा सुजीत कुमार सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद जांच की जा रही है.” -भास्कर रंजन, सदर डीएसपी-2
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
