

अंतर्कथा बिहार ब्यूरो
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह थक चुके हैं। बिहार उनसे नहीं चल रहा है। उनके इर्द-गिर्द रहने वाले सेवानिवृत पदाधिकारी और कुछ लोग बिहार को चला रहे हैं।

उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत का बयान महात्मा गांधी बाबू, वीर कुंवर सिंह, सरदार भगत सिंह समेत तमाम स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है। मोहन भागवत एवं उनके टीम पहले तिरंगा भी नहीं फहराते थे। यह लोग आरक्षण विरोधी लोग हैं। इन लोगों से हम पूछना चाहते हैं कि दलित और पिछड़ों को आजादी कब मिलेगी। तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मोहन भागवत आरक्षण को छीनना चाहते हैं ।आने वाले दिनों में वे कहेंगे जब तक आरक्षण है तब तक देश आजाद नहीं हुआ है। देश की जनता ऐसे लोगों को पहचान रही है।

*बिहार की जनता थके-हारे मुख्यमंत्री से परेशान*
तेजस्वी यादव ने बिहार में खेल होने के सवाल पर कहा कि अब इस चीज पर विराम लग गई है। अब खेल जनता के हाथ में है आने वाले चुनाव में जनता फैसला करेगी की कौन बिहार में राज करेगा?
उन्होंने आगे कहा बिहार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिहार में भ्रष्टाचार एवं अपराध की गंगोत्री, यमुनोत्री, यमुना सभी नदियों का मिश्रण होकर बह रही है। बिहार की जनता थके हारे मुख्यमंत्री से परेशान हैं।
*बिहार की जनता बदलाव खोज रही है*
तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हमलोग माई-बहन मान योजना, हर घर 200 यूनिट बिजली फ्री, वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन 1500 करने का योजना लाएंगे। पहले हम प्रत्येक जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर उन्हें मजबूत करने का काम कर रहे हैं। तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में पूर्ण बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनेगी। बिहार की जनता बदलाव खोज रही है और यह बदलाव 2025 में होकर रहेगी।
मौके पर स्थानीय राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ,राजद के मखदुमपुर विधायक सतीश दास, जहानाबाद विधायक सुदय यादव, जहानाबाद जिला राजद अध्यक्ष महेश ठाकुर, जहानाबाद जिला राजद प्रवक्ता शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव, संजय यादव लालसे समेत भारी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com