लोयाबाद (धनबाद),
लोयाबाद क्षेत्र में आगामी छठ महापर्व को लेकर उत्साह का माहौल है, और इस बार नगर निगम ने समय से पहले तैयारी शुरू कर दी है। निगम की ओर से मदनाडीह छठ तालाब और रानी तालाब में सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, जिससे छठव्रतियों और स्थानीय लोगों में खुशी है।
पर्याप्त जलस्तर से राहत
पिछले वर्षों के विपरीत, इस बार मदनाडीह तालाब पानी से लबालब भरा हुआ है। पिछले साल जलस्तर की कमी से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, लेकिन बेहतर बारिश होने के कारण इस वर्ष पानी की कोई समस्या नहीं है।
निगम कर्मी तालाबों के चारों ओर से झाड़-झंखाड़, कीचड़ और कचरे की सफाई कर रहे हैं। साथ ही, घाटों को समतल किया जा रहा है ताकि श्रद्धालु आसानी से सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित कर सकें।
समितियों द्वारा अन्य व्यवस्थाएं
तालाब के पास मौजूद स्वयंसेवी छठपूजा तालाब कमेटियों की टीम ने बताया कि आने वाले दिनों में दोनों तालाबों के किनारे प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा इंतज़ाम और बांस-बल्ला की घेराबंदी की जाएगी। छठव्रतियों की सुविधा के लिए पीने के पानी और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था पर भी काम चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने नगर निगम के समय पर कार्य शुरू करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर साल सफाई कार्य देर से शुरू होता था, लेकिन इस बार समय से तैयारी शुरू होने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। छठव्रतियों ने उम्मीद जताई है कि अगर यह व्यवस्था इसी तरह बनी रही, तो इस वर्ष लोयाबाद क्षेत्र के दोनों प्रमुख घाटों पर छठ महापर्व शांति, श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न होगा