• Thu. Jan 15th, 2026

क्रीसेंट इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया अपना 11वां स्थापना दिवस — शिक्षा, संस्कृति और समर्पण का संगम

Byadmin

Oct 18, 2025

पत्रकार चंचल गोस्वामी

 

धनबाद : क्रीसेंट इंटरनेशनल स्कूल, धनबाद ने आज बड़े उत्साह और उल्लास के साथ अपना 11वां स्थापना दिवस समारोह मनाया।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं — जिनमें स्वागत नृत्य, समूह गीत, नाटक और प्रेरणादायक भाषण शामिल थे। विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।

विद्यालय के निदेशक श्री ईसा शमीम ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा,

“शिक्षा ही वह शक्ति है जो समाज को दिशा देती है और जीवन को उद्देश्य प्रदान करती है।

शिक्षक किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होते हैं, और क्रीसेंट परिवार का उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी अपने जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करे।”

डायरेक्टर महोदय ने आगे कहा कि यह दिवस केवल विद्यालय की उपलब्धियों का नहीं, बल्कि समर्पण, परिश्रम और निरंतर सीखने की भावना का प्रतीक है।

उन्होंने इस अवसर पर सभी शिक्षकों और स्टाफ को सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किए और उनके योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सुश्री विजेता दास ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को 11वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि — “मोबाइल और तकनीक का प्रयोग केवल शिक्षा और ज्ञान के लिए करें, समय का सदुपयोग करें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।”

समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में अपने अद्वितीय योगदान के लिए वरिष्ठ शिक्षक श्री लालजी त्रिपाठी को “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा  CIS Excellence Awards 2025 , जिसके अंतर्गत विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया —

 

The Guiding Star Award (Class Teacher of the Year 2025) – श्री दवेश कुमार तिवारी (सीनियर विंग) एवं सुश्री शायमा परवीन (जूनियर विंग)

The Inspiring Educator Award (Best Teacher of the Year 2025) – श्री एस.एम. सरफ़राज़ अख्तर

The Commitment Award 2025(100% Attendance Teacher) – सुश्री तेजस्विता मंडल

The Discipline Torchbearer Award (Well-Disciplined Teacher of the Year 2025) – श्री सोमेन चटर्जी

The Pillar of CIS Award (Staff of the Year 2025) – श्री अर्बिंदु रेवानी एवं श्री शिवा कुमार महतो

Favourite Teacher Award 2025– जूनियर विंग: सुश्री शिफा आसिफ, सीनियर विंग: श्री राकेश कुमार मंडल

कार्यक्रम के सफल संचालन का श्रेय कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को जाता है, जिन्होंने टीमवर्क और समर्पण के साथ कार्यक्रम को यादगार बनाया। एंकरिंग का दायित्व निशात फातिमा और रोहित शर्मा ने संभाला।

अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह दिन विद्यालय परिवार के लिए गर्व, कृतज्ञता और प्रेरणा का प्रतीक बन गया।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *