
रिपोर्ट,अरुण कुमार सैनी
केंदुआ।भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की कुसुंडा क्षेत्र संख्या 6 के न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी अंतर्गत अलकुसा कोल डंप में मैनुअल् ट्रक लोडिंग में स्थानीय बेरोजगार मजदूरों को रोजगार देने की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपेंद्र शर्मा उर्फ मंटू शर्मा ने मजदूरों के साथ अलकुसा सेक्सन के मुख्य द्वार पर अर्थी, हंडी ,कफन रखकर निर्विरोध मौन आमरण अनशन धरना का शुभारंभ किया ।

उक्त कार्यक्रम में महिला पुरुष बेरोजगार मजदूरों का जुटान देखा गया । मजदूरों ने मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पुटकी सीओ विकाश आनन्द और केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डे का पुरजोर विरोध किया।वहीं धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे उपेंद्र शर्मा उर्फ मंटू शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि बीसीसीएल में भ्रष्टाचार काफी चरम पर है और हमारी विगत चार वर्षों से सामाजिक स्तर पर यह मांग है कि अलकुसा कोल डंप में कार्यरत मजदूरों से मैनुअल लोडिंग में शेष बचे हुए ट्रक जो लोडिंग नही हो पाता है उक्त ट्रकों को स्थानीय गरीब बेरोजगार मजदूरों को लोडिंग करने दिया जाय।जिससे कंपनी के अधिक से अधिक कोयले का डिस्पैच हो और कंपनी का हित हो सके। तथा मजदूरों का बेरोजगारी दूर हो सके।

पर कनीय प्रशासनिक सिस्टम इस बात को मानने को तैयार नही है।उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर बीसीसीएल और उच्च प्रशासनिक अधिकारी की ओर से आदेश निर्गत किया जाता है पर यहां पुटकी अंचल में बैठे विकाश आनन्द पुटकी अंचलाधिकारी द्वारा हम मजदूरों के साथ दुर्भावना के तहत षड्यंत्रकारी खेल खेलने का कार्य कर निर्गत आदेश को कार्यालय में फाड़कर फेंक दिया जाता है।उन्होंने पुटकी सीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी दुशाहस इतनी अधिक बढ़ गई है कि इन्होंने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के द्वारा मांगी गई सूचना रिपोर्ट को भी झूठा सूचना भेजकर गुमराह करने का काम किए है।जिससे हम मजदूरों को काफी ठेस पहुंचा है और हमारा न्याय अबतक अधर में लटका हुआ है।
उन्होंने कहा कि जब हमने सीओ विकाश आनंद की क्रूर रवैया से मख्य सचिव महोदय को अवगत कराया तो उन्होंने धनबाद उपयुक्त एसएसपी,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था,अनुमंडल पदाधिकारी को आदेश निर्गत किये की सीओ पर मुकदमा दर्ज किया जाय। वहीं बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों का भी कहना है कि हमलोगों ने मजदूरों के हित में शेष बचे हुए ट्रक मैनुअल लोडिंग का आदेश कोलियरी प्रबंधन को जारी कर दिया है और अलकुसा कोल डंप का अब जो भी मामला लटका हुआ है वह पुटकी सीओ और केंदुआडीह थाना प्रभारी के अधीन लटका हुआ है और टाल मटोल की जा रही है।श्री शर्मा ने कहा कि थाना प्रभारी या सीओ साहब यह स्पष्ट करें कि किसके दबाव में हमारी मांगों पर विचार नही किया जा रहा है।अगर ऐसा है तो मै पर्दाफाश करके रहूंगा।
उन्होंने पुटकी सीओ पर जिला प्रशासन से मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। प्रेस वार्ता के मौके पर चन्द्रशेखर चौबे,छोटू खान,रविन्द्र वर्मा,विजय बेलदार,संजय भुइयां, राज कुमार चौहान,नौशाद खान,नित्यानन्द कुमार,बैजनाथ कुमार,जगदीश भुइयां,अली हुसैन,शिव कुमार पासवान,शीला देवी,संध्या देवी,सुमित्रा देवी,कमलजीत सिंह,विक्रम कुमार,सघन पासवान,दीपक भुइयां, उमेश भुइयां,देवानन्द भुइयां,चंदन कुमार,वृजेश भुइयां,अश्वनी सिंह,सुखदेव भुइयां,श्रवण भुइयां,गोरे भुइयां,छोटे भुइयां आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर पुटकी अंचलाधिकारी विकास आनंद से दूरभाष पर मामले की जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि समस्याओं के समाधान की दिशा में कई पत्राचार किया गया है।विधि संवत कार्य कार्रवाई के लिए ।वरीय अधिकारियों के साथ एक दो बैठक की गई है और हमलोग प्रयासरत हैं कि समस्याओं का हल निकाल दिया जाए। जिसके भी क्षेत्राधिकार में कार्य होगा उनसे वार्ता चल रही है
बीसीसीएल को भी पत्राचार किया गया है दोनों पक्षों को देखा जा रहा है जो कार्यरत दंगल हैं और मंटू शर्मा के दंगल को भी। बीसीसीएल द्वारा डंप को संचालित किया जा रहा है। बीसीसीएल का कार्य लगभग समाप्त होने को है । इन सारी चीजों को देखते हुए मंटू शर्मा का दंगल एवं कार्यरत दंगल दोनों को मिलाकर समस्याओं को हल करने की दिशा में कार्यरत हैं । इस संदर्भ में आज केंदुआडीह थाना प्रभारी से भी बात हुई है छठ के बाद दोनों पक्षों को मिलाकर जो भी कंक्लुजन निकल पाए उनको निकालने का प्रयास किया जाएगा।
There is no ads to display, Please add some






Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com