
बोकारो: चास के रविन्द्र भवन और आईटीआई मोड़ में रविवार को पूर्व मंत्री स्व. समरेश सिंह की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में बोकारो, चंदनकियारी से भारी संख्या में दादा के समर्थक शामिल हुए। समरेश सिंह दादा के नाम से प्रचलित थे, इसलिए उनके समर्थक दादा कहकर संबोधित किया करते थे।
पुण्यतिथि में शामिल समर्थकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके नीति, सिद्धातों पर चलने का संकल्प लिया गया। मौके पर समरेश सिंह फाउंडेशन के संग्राम सिंह ने कहा कि दादा के नीति, सिद्धांत को लेकर एक नये बोकारो दादा की सोच के अनुरूप निर्माण होगा। इसको लेकर चंदनकियारी, बोकारो के लोगों ने शुरूआत कर दिया है। आने वाले पांच साल में बोकारो को स्मार्ट व विकसित बनाने की दिशा पर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दादा हमारे बीच से गए नहीं है बल्कि उनकी यादें और आदर्श सदा हमारे साथ थे है और रहेंगे। उन्होंने कहा कि विस चुनाव में भी दादा की मौजूदगी का एहसास दादा समर्थकों के साथ परिवार सदस्यों को मिला। अवसर पर मनोज राय, मो. जुबिल अहमद, देबू पाल, संजय प्रमाणिक, बुद्धिनारायण यादव, घनश्याम चौधरी, जितेंद्र नारायण सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे।

*चास में स्व. समरेश सिंह को दी श्रद्धांजलि*
आईटीआई मोड़ में रविवार को छात्र वनांचल की ओर से पूर्व मंत्री स्व. समरेश सिंह की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। अवसर पर छात्रों ने स्व. सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी ने स्व. दादा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि दादा आज भी हमलोगों के बीच है। उनके कार्यो के बदौलत वे सदा जनमानस के बीच रहेंगे। जात, धर्म आदि बंधनों से हटकर वे सभी वर्गो को साथ लेकर काम करते थे। वे नीज से पूर्व जनहित में कार्य करते थे। इस अवसर पर वनांचल छात्र के युगदेव माहथा, मंजेश कुमार, सचिन महतो, राजवीर सिंह चौधरी, पीयूस कुमार सिंह, अमन आनंद, अनुराग दुबे, महित वर्मा, मिसु कुमार, अरियन शर्मा, अक्षय कुमार, महेन्द्र महतो, अजय साहू, संदीप तिवारी, विपिन सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
