• Mon. Sep 22nd, 2025

फडणवीस सरकार का मत्रिमंडल विस्तार, 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

ByBiru Gupta

Dec 16, 2024

 

मुंबई: राज्य विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद महायुति सरकार के गठन के कुछ दिनों बाद महाराष्ट्र में पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में आज मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. इस दौरान महायुति के 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 19, अजित पवार की एनसीपी को 9 और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 11 विधायकों ने शपथ मंत्री पद की शपथ ली.सबसे पहले महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर स्थित राजभवन में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. इसके बाद राधाकृष्ण विखे और एनसीपी विधायक हसन मुश्रीफ ने भी मंत्री पद की शपथ ली और भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली.इनके अलावा फडणवीस मंत्रिमंडल में जिन लोगों को जगह मिली है, उनमें गिरीश महाजन, गुलाबराव पाटिल, गणेश नाइक, धनंजय मुंडे, मंगल प्रभात लोढ़ा, उदय सामंत, शिवसेना विधायक दादा भुसे और संजय राठौड़ के नाम भी शामिल हैं.इतना ही नहीं जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे, अतुल सावे, संभूराज देसाई, आशीष शेलार और अशोक उईके को फडणवीस के मंत्री मंडल में जगह मिली है.

नागपुर में शपथ समारोह

शपथ समारोह नागपुर में हुआ. 1991 के बाद यह दूसरी मौका है कि जब महाराष्ट्र के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में आयोजित हुआ. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. उस समय नागपुर स्थित राजभवन में 5 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली थी.

 

नितिन गडकरी ने किया फडणवीस का स्वागत

इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का स्वागत किया. राज्य मंत्रिमंडल विस्तार से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को नागपुर में बाबासाहेब आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली महायुति की जीत के बाद पहली बार शहर में रोड शो किया.

 

💥 *बड़ी खबर*💥

*महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार, शिवसेना-राकांपा के इन नेताओं को मिला मंत्री बनने का मौका*

1- चंद्रशेखर बावनकुले-बीजेपी

 

2-राधाकृष्ण विखेपाटिल

 

3- हसन मुश्रीफ – एनसीपी

 

4- चंद्रकांत पाटिल-बीजेपी

 

5- गिरीश महाजन- बीजेपी

 

6- गुलाबराव पाटिल- शिवसेना

 

7-गणेश नाइक-शिवसेना

 

8- दादा भुसे- शिवसेना

 

9- संजय राठौड़ – शिवसेना

 

10- धनंजय मुंडे- एनसीपी

 

11- मंगल प्रभात लोढ़ा- बीजेपी

 

12- उदय सामंत- शिवसेना

 

13- जयकुमार रावल- बीजेपी

 

14-पंकजा मुंडे- बीजेपी

 

15- अतुल सावे- बीजेपी

 

16- अशोक उइके- बीजेपी

 

17-शंभूराज देसाई- शिवसेना

 

18- आशीष शेलार- बीजेपी

 

19- दत्तात्रय भरणे- शिवसेना

 

20- अदिति तटकरे- एनसीपी

 

21- शिवेंद्र राजे- बीजेपी

 

22- माणिकराव कोकाटे- एनसीपी

 

23- जयकुमार गोरे- बीजेपी

 

24-नरहरि झिरवाल- एनसीपी

 

25- संजय सावकारे- बीजेपी

 

26- संजय शिरसाट- शिवसेना

 

27- प्रताप सरनाइक- शिवसेना

 

28- भरत गोगावले- शिवसेना


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *