
सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले में ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ का उत्साह लगातार जारी है। अभियान के चौथे दिन 19 ग्राम-पंचायतों और नगर निकाय क्षेत्रों के विभिन्न वार्डों में विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखी गई, जिसके परिणामस्वरूप अब तक जिले में 15,000 से अधिक आवेदन विभिन्न सेवाओं और योजनाओं के लिए प्राप्त हो चुके हैं।
शिविर का उद्देश्य और प्रशासनिक निर्देश

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान सरल, पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करना है, ताकि आमजन को विभिन्न विभागों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें। उपायुक्त, सरायकेला–खरसावाँ ने सभी विभागीय पदाधिकारियों, बीडीओ (BDO) और सीओ (CO) को प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने का कड़ा निर्देश दिया है।

🗓️ चौथे दिन आयोजित शिविर स्थल
चौथे दिन (दिनांक अज्ञात, चूंकि यह “सप्ताह का चौथा दिन” है) निम्न प्रखण्डों और पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए:
प्रखण्ड (Block) पंचायतें (Gram Panchayat)
सरायकेला पांडरा एवं मुंडाटांड
खरसावाँ सिमला एवं चिलकू
कुचाई बन्दोंलोहार
राजनगर गम्हरिया एवं जुमाल
गम्हरिया बिरबांस, दुगनी एवं टेंटोपोशी
चांडिल चौका, चावलीबासा एवं खूंटी
इचागढ़ देवलटांड एवं नदीसाई
नीमडीह लुपुंगडीह एवं बडेदा
कुकड़ू लेटमदा एवं ओड़िया
इसके अतिरिक्त, नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में भी शिविर लगाए गए।
प्रमुख सेवाएं और वितरित परिसंपत्तियाँ
शिविरों में निम्नलिखित महत्वपूर्ण सेवाओं और योजनाओं से संबंधित आवेदन स्वीकार किए गए:
प्रमाण पत्र: आय, जाति, आवासीय, जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र।
राजस्व मामले: दाखिल–खारिज, भूमि धारण प्रमाण पत्र, भूमि मापी।
पेंशन योजनाएं: दिव्यांग, विधवा एवं वृद्धा पेंशन।
अन्य: राशन कार्ड, झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 के अंतर्गत विभिन्न सेवाएं।
वितरण: SHG/क्लस्टर सदस्यों के बीच आईडी कार्ड का वितरण किया गया।
विधायक की सहभागिता एवं अपील
नीमडीह प्रखंड के पंचायत भवन बाड़ेदा में आयोजित शिविर में ईचागढ़ विधानसभा की माननीया विधायक, श्रीमती सविता महतो उपस्थित रहीं। उन्होंने इस पहल को योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने और पात्र लाभुकों को समय पर लाभ प्रदान करने का प्रभावी माध्यम बताया।
उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे:
उपलब्ध विभागीय स्टॉलों से योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी प्राप्त करें।
अपनी पात्रता के अनुसार सुव्यवस्थित तरीके से आवेदन जमा करें।
अपने आसपास के वंचित परिवारों को भी शिविरों में भाग लेने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया। यह अभियान 21 से 29 नवंबर तक संचालित रहेगा।
चूंकि यह अभियान अभी चल रहा है, क्या आप अगले दिनों (26 से 29 नवंबर) के लिए सरायकेला-खरसावां जिले में प्रस्तावित शिविर स्थलों की जानकारी देखना चाहेंगे?
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
