

सरायकेला : जिला सिविल कोर्ट सरायकेला से अनुमंडल सिविल कोर्ट चांडिल जाने की सड़क अत्यंत जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। जर्जर एवं टूट फूट हालत होने के कारण सरायकेला से चांडिल अनुमंडल कोर्ट जाने में आम नागरिकों को कई सारे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बरसात के मौसम में हजारों गड्ढे में पानी भरने से सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। विदित हो कि कांड्रा- सरायकेला सड़क जर्ज़र एवं कोलावीरा स्थित रेलवे टनल में लाइट नहीं रहने के कारण कई सारे राहगीर एवं स्थानीय नागरिक सड़क दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं। सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा ने 6 अक्टूबर 2023 को सरायकेला उपयुक्त को पत्र देकर समस्याओं से अवगत कराया था। तत्कालीन उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देश पर जेआरडीसीएल के विरुद्ध आईपीसी की धारा 133 के तहत अनुमंडल दंडाधिकारी सरायकेला के न्यायालय में केस संख्या 260 / 2023 चल रहा है जो अभी तक लंबित है, जब भी इस की शिकायत होती है तो सड़क पर थूक पुलिस कर तत्काल किसी तरह ठीक कर दिया जाता है लेकिन एक दो महीने के बाद वह फिर से पूर्व की स्थिति में आ जाता है।

विदित हो कि आदित्यपुर कांड्रा 15.1 किलोमीटर की सड़क 185 करोड रुपए की लागत से जेआरडीसीएल ने बनाया हैं। सड़क का मरम्मत करने , स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड के साथ 24 घंटे तत्पर्य रहने के एवज में झारखंड सरकार से जेआरडीसीएल प्रति 6 महीना में 22 करोड़ 9 हज़ार 93 रूपये देने का एग्रीमेंट किया है। इसी तरह चौका- कांड्रा- सरायकेला – चाईबासा सड़क 68.70 किलोमीटर को जेआरडीसीएल ने 337. 07 करोड रुपए में बनवाया एवं मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ रूपया लेते हैं, जर्जर सड़क पर चलकर जनता भारी भरकम टोल टैक्स भी देते हैं। सड़क पर टोल वसूलने की जिम्मेवारी जेआरडीसीएल को नहीं बल्कि दूसरे एजेंसी को मिला हैं।

सामाजिक संगठन जनकल्याण मोर्चा ने सरायकेला उपायुक्त से मांग की है कि सरायकेला जिला मुख्यालय से लेकर चांडिल अनुमंडल कोर्ट तक सड़क, आदित्यपुर कांड्रा एवं खरसावां सरायकेला मुख्यालय तक आने वाली सड़क को पूरी गुणवत्ता के साथ अभिलंब ठीक किया जाए। जेआरडीसीएल द्वारा एग्रीमेंट के अनुसार सड़क का देखभाल नहीं होने एवं मरमती में घोर लापरवाही करने से सड़क दुर्घटना बढ़ी है, सड़क किनारे नाली की साफ सफाई की मांग की हैं जिससे सड़क पर जल जमाव न हो। सभी स्ट्रीट लाइट बंद पड़े को मरमती करवाने के लिए उपयुक्त से मांग किया है जिससे रोशनी आ सके और सड़क दुर्घटना में कमी लाया जा सके।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com