• Tue. Jan 13th, 2026

पाकिस्तान ने रची ये साजिश, इस फाइल पर क्लिक करते ही हो जाएगा बड़ा नुकसान

Byadmin

May 9, 2025

 

दिल्ली न्यूज़:-कायर भिखमंगा मुल्क पाकिस्तान ने पहले तो आतंकी भेजे, फिर ड्रोन भेजे और अब खतरनाक वायरस को अपना नया हथियार बना लिया है. भारत ने पाकिस्तान के जब सभी हमलों को नाकाम कर दिया तो अब पाकिस्तान अब इंटरनेट के जरिए भारतीयों को नुकसान पहुंचाने की नई साजिश रच रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान अब भारत पर साइबर अटैक की तैयारी में है और इसके लिए Dance of the Hillary नाम के खतरनाक वायरस को एक फाइल में डालकर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है.आप लोगों को व्हाट्सऐप, फेसबुक, टेलीग्राम या फिर ईमेल के जरिए अगर कोई भी अनजान फाइल आती है तो फाइल पर भूल से भी क्लिक करने की गलती न करें, वरना आपकी ये छोटी सी लापरवाही आपको बहुत ही ज्यादा भारी पड़ सकती है. इस फाइल में मैलवेयर है जो आपकी पर्सनल जानकारी को चुरा सकता है और आपको वित्तीय नुकसान हो सकता है.

Dance of the Hillary क्या है?

ये एक खतरनाक मैलवेयर है जिसे वीडियो फाइल और डॉक्यूमेंट के रूप में सर्कुलेट किया जा रहा है. सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि एक बार अगर ये मैलवेयर आपके डिवाइस में घुस गया तो ये एक्टिवेट हो जाएगा और आपकी बैंकिंग डिटेल्स चोरी होने का खतरा बढ़ सकता है. ये वायरस आपके पास अनजान लिंक या अटैचमैंट के रूप में पहुंच सकता है, अगर आपको tasksche.exe नाम की फाइल मिलती है तो इस फाइल पर क्लिक करने की गलती न करें.

Malware Attack से खुद को कैसे बचाएं?

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें.
ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट रखें.
संदिग्ध लिंक्स और अटैचमेंट्स पर क्लिक करने से बचें.
मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल.
ऐप डाउनलोड करते वक्त सावधानी बरतें.

Cyber Crime Helpline Number

अगर आप गलती से किसी अनजान फाइल पर क्लिक कर देते हैं और अगर बाय चांस आपका नुकसान हो जाता है तो बिना देर किए 1930 (नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर) पर कॉल कीजिए और अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करें.


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *