

आदित्यपुर : सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा के लगातार पत्राचार के कारण जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के पहल पर जन कल्याण मोर्चा एवं डीआरएम चक्रधरपुर के साथ गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें सात प्रमुख मांगे रखी गई।
करोना काल के बाद सभी यात्री एक्सप्रेस ट्रेन टाटा पटना, टाटा छपरा, एलपी एक्सप्रेस सहित अन्य ऐसे सभी एक्सप्रेस ट्रेन जो आदित्यपुर रेलवे स्टेशन होकर आना-जाना करती हैं, जिसका ठहराव करने की मांग की गई।

आदित्यपुर रेलवे अस्पताल में परमानेंट डॉक्टर की पोस्टिंग करने मांग, जिससे बेहतर उपचार मिल सके।

आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के भव्य विस्तरीकरण एवं यात्रियों के यातायात को सुगम बनाने के लिए आदित्यपुर पटेल चौक से रेलवे टनल एवं पथ संख्या चार होते हुए एनआईटी कॉलेज गेट तक सड़क को दो लाइन बनाने के लिए मांग की गई।
रेलवे टनल के अंदर भारी जल जमाव का वैकल्पिक उपाय करने की मांग की गई।
आदित्यपुर खरकाई पुल से रामबडिया बस्ती होते हुए नदी किनारे से रोड नंबर 32 छठ घाट तक नगर निगम का सड़क बना हुआ है लेकिन नदी किनारे रेलवे पुल के नीचे लगभग 800 फीट सड़क नहीं बना हुआ है। जिसके लिए नगर निगम को एनओसी देने की मांग की गई।
सभी लोकल ट्रेन चक्रधरपुर और चाईबासा से गम्हरिया, आदित्यपुर होते हुए टाटानगर जाती है, जिसमें ज्यादातर औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर होते हैं, इसलिए उक्त ट्रेन को सही समय पर ठहराव करने की मांग की गई।
डीआरएम ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में एक्सलेटर लगाने की बात कही थी, परंतु आज तक नहीं लग पाया है, जिसमें एक्सलेटर लगवाने की मांग की गई।
इस संदर्भ में डीआरएम तरुण ने सामाजिक संगठन जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओमप्रकाश को अस्वस्थ कराते हुए सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मौके पर उपाध्यक्ष लिली दास, देवांग चंदमुखी, कार्यकारिणी सदस्य मदन सिंह एवं सुशांत के साथ अन्य सदस्य गण शामिल हुए।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com