
बोकारो थर्मल
बोकारो जिला डेकोरेटर एसोसिएशन कथारा जोन 10 की ओर से कथारा शिव शक्ति मैरिज हॉल में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में कथारा, बोकारो थर्मल सहित आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में डेकोरेटर व्यवसाय से जुड़े लोग शामिल हुए। समारोह का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा को मजबूत करना, संगठन को और अधिक सशक्त बनाना तथा समाज में एकता का संदेश देना रहा।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक एकता ही किसी भी संगठन की सबसे बड़ी ताकत होती है। जब तक हम सब एकजुट रहेंगे। तब तक न केवल हमारा संगठन मजबूत रहेगा। बल्कि समाज में भी हमारी पहचान और सम्मान बना रहेगा। वक्ताओं ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि आपसी मतभेदों को भुलाकर सभी को एक मंच पर आकर नए सिरे से समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि यह मिलन समारोह केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि आपसी सहयोग, समन्वय और एक-दूसरे की समस्याओं को समझने का भी एक सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि समाज के भीतर यदि किसी प्रकार की गलतफहमी या मतभेद हैं तो उन्हें बातचीत के माध्यम से सुलझाया जाना चाहिए। ताकि संगठन की एकता बनी रहे और सभी मिलकर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर शिक्षा के महत्व पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई। समाज के लोगों ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को बेहतर शिक्षा देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। ताकि समाज भविष्य में और अधिक सशक्त, जागरूक और आत्मनिर्भर बन सके। वक्ताओं ने युवाओं को शिक्षा के प्रति गंभीर रहने और सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। एसोसिएशन कथारा जोन 10 के अध्यक्ष राजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि डेकोरेटर एसोसिएशन हमेशा एकता पर बल देता रहेगा। कहा कि संगठन न केवल अपने सदस्यों के हितों के लिए कार्य करेगा। बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाएगा। यह भी आश्वासन दिया कि डेकोरेटर भाइयों की समस्याओं के समाधान के लिए एसोसिएशन हर संभव प्रयास करेगा।

कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने आपसी सौहार्द और एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर एसोसिएशन के राज्य कमेटी के पदाधिकारी में मनोज कुमार तारकेश्वर नाथ ओझा, लखेश्वर प्रसाद महतो, राजेश भारती, बोकारो जिला डेकोरेटर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार, महासचिव अनूप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष समरेश कुमार प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी मदन कुमार संगठन मंत्री बैजू कुमार, सचिन प्रेम रवानी भोला महतो कथारा जोन 10 संरक्षक लक्ष्मण गुप्ता रामचंद्र कुमार संयोजक इंद्रजीत सिंह सचिन देव राज दौलत उपाध्यक्ष नुनुचंद महतो कोषाध्यक्ष गणेश सरवन कुमार कुटि आना सदस्य तथा समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
