

बिरेंद्र गिरी पत्रकार
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मुख्य समारोह में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन से पूर्व उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने परेड का निरीक्षण किया।

वहीं लोगों को संबोधित करने से पहले उपायुक्त ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी पूर्वजों, स्वतंत्रता सेनानियों, अमर शहीदों, भारत के संविधान के रचयिता को श्रद्धापूर्वक नमन किया।

*झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के 3 लाख 85 हजार 886 आवेदनों की स्वीकृति*
उपायुक्त ने कहा कि महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना *झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना* के वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3,85,886 आवेदनों की स्वीकृति की गई है। इसके तहत अगस्त 2024 से नवंबर 2024 तक प्रतिमाह ₹1000 एवं दिसंबर 2024 से ₹2500 प्रतिमाह का भुगतान किया जा रहा है। वहीं केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न पेंशन योजना के तहत 2,44,839 लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।
*धनबाद को चहुंमुखी विकास के शिखर ले जाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित*
उपायुक्त ने कहा कि माननीय जनप्रतिनिधियों एवं लोगों के सहयोग से धनबाद जिला को चहुंमुखी विकास के शिखर पर ले जाने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है।
*डीएमएफटी से चलाई जा रही है विकास योजनाएं*
डीएमएफटी एवं सीएसआर से किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों में 229 योजनाएं, जिसमें अतिरिक्त क्लासरूम, मल्टी पर्पस हॉल एवं शौचालय निर्माण के लिए 6418.111 लाख रुपए की स्वीकृति डीएमएफटी से प्रदान की गई है।
इसके अलावा एगारकुंड के केएफएस ग्राउंड एवं गोविंदपुर में भितिया स्टेडियम के निर्माण एवं जिर्णोद्धार के लिए 436.206 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। बलियापुर में 14 विद्यालयों को लीडर स्कूल बनाने के लिए 3129 लाख रुपए, निरसा के बेनागोड़िया पंचायत के जवाहर नवोदय विद्यालय को 58 लख रुपए, विभिन्न प्रखंडों में पेय जलापूर्ति को सुदृढ़ करने क लिए 1312 लाख, सदर अस्पताल में चहार दीवारी निर्माण के लिए 24 लाख रुपए, विभिन्न प्रखंडों में आधारभूत संरचना की 16 योजनाओं के लिए 3465 लाख रुपए की स्वीकृति डीएमएफटी से दी गई है।
*266 लाभुकों को मिल रहा है मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ*
वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में 266 लोगों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ मिल रहा है। इसके लिए 1796 लाख रुपए ऋण की स्वीकृति दी गई है। वहीं आदिवासियों का सरना , जाहेर स्थान, हड़गड़ी एवं मसना के संरक्षण एवं विकास के लिए पांच योजना स्वीकृत की गई है।
*44597 लाभुकों को मिल रहा है सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ*
जिले के 44597 लाभुकों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिल रहा है। योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा पर जोर देना एवं बाल विवाह प्रथा का अंत करना है। योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 2476 लाख रुपए से अधिक का भुगतान किया गया है।
*142 लाभुक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से लाभान्वित*
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 142 लाभुकों को लाभान्वित किया गया है। योजना का उद्देश्य बाल विवाह जैसी प्रथाओं पर रोक लगाना, महिला को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर कर सशक्त बनना है।
*68587 किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित*
उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में 68587 किसानों को लगभग 41 करोड़ 15 लाख 22 हजार रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में किया गया है। वहीं आपदा सहाय मद के तहत 47 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।
अपने संबोधन के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा, समाज कल्याण, राजस्व एवं भू अर्जन, सहकारिता, कृषि, पशुपालन, गव्य विकास, खाद्यान्न एवं आपूर्ति, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, ग्रामीण विकास कार्य, उद्योग, धनबाद नगर निगम, पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छ भारत मिशन, झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार सहित अन्य विभागों की उपलब्धि पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
समारोह का संचालन श्री घनश्याम दुबे तथा एमिली बसु ने किया।
मुख्य समारोह में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, डीटीओ श्री दिवाकर सी द्विवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, डीएसपी श्री नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय 1 श्री शंकर कामती के अलावा तमाम प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com