

लखीसराय – प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन सभागार चानन में 22 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे प्रखंड पंचायत समिति संग चानन की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख रंजू देवी की अध्यक्षता में रखी गई। वही इस बैठक में सूर्यगढा विधायक प्रहलाद यादव,बीडीओ प्रिया कुमारी, बीपीआरओ मोनिका सिन्हा संग प्रखंड के तमाम पंचायत के पंचायत समिति संग मुखिया और पंचायत सचिव भी पहुंचे। बैठक में प्रखंड से जुड़ी तमाम योजनाओं की कार्यशैली जिनमें मनरेगा, शिक्षा, पशुपालन, बिजली, आंगनबाड़ी, जीविका आदि पर वित्तीय वर्ष और वर्तमान वर्ष में क्या प्रगति हुई इसको लेकर चर्चा की गई। बैठक में पहुंचे विधायक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात करते हुए कहा कि एमडीएम, पानी टंकी की साफ-सफाई, शौचालय की साफ सफाई, एमडीएमकी जांच संग शिक्षा से जुड़ी अन्य बातों पर किसी पदाधिकारी से फोकस किया गया या नहीं,वही जिला परिषद की बैठक में कस्तूरबा विद्यालय की बातों को रखा गया था दूसरी और सूर्यगढा के साथ चानन में डिग्री कॉलेज की बात की गई थी इसे भी जल्द पूरा होने की संभावना जताई गई। वही संग्रामपुर पंचायत के भंडार स्कूल में रसोईघर चार फीट जमीन से नीचे होने से बात की गई जिससे बरसात में परेशानी होती है। इसके साथ ही रमल बीघा नया टोला डीपीइपी स्कूल बिल्डिंग अधूरा है इसकी पैसे के निकासी कर लिया गया है इसको लेकर भी सवाल उठा। इन सारी बारों पर बीईओ एजाज आलम ने चुप्पी साध कहा कि विद्यालय को लेकर गवन पैसे की रिकवरी की जा रही है। वही सवालों को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने कहा कि अगर पैसा गवन होने पर पैसे के वापसी कर लेनी की बात आ रही है तो क्या इस पर कोई एफआईआर नहीं होता है यह नई बात कहां से आ गई कि चोर ने चोरी की और सामान वापस देने के बाद उस पर एफआईआर नहीं हुआ इसको लेकर चानन थाना से पहुंचे एस आई मनोज कुमार से जानकारी ली गई तो मनोज कुमार ने बताया कि एफआईआर होना होता है। इसको लेकर विधायक ने कड़ा एक्शन बीईओ को लेने का निर्देश दिया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से जानकारी ली गई कि कितना कार्ड धारी खाता चालू और बंद है इसको लेकर आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि लोगों को 2 किलोग्राम गेहूं और तीन किलोग्राम चावल दिया जाता है इसके साथ 175 कार्ड धारी में से 75 कार्ड धारी जो चालू बंद वाला है बाकी बचा हुआ है। वही नए आवेदन में 100 दिया गया है जिसे पंचायत सचिव की जांच के बाद इसका निष्पादन कर दिया जाएगा। वही चार लोग वैसे हैं जो लाभ लेने लायक नहीं हैं वे पकड़े गए हैं। वही सवालों के जवाब का कटाक्ष करते हुए संग्रामपुर मुखिया दीपक ने कहा कि हमारे पंचायत में अंगूठा लगवा कर बराबर लोगों को अनाज लेने के लिए चक्कर लगवाया जा रहा है क्या इस तरीके का मामला अगर आता है तो उस पर कार्रवाई नहीं होती है। लोगों को मिलने वाले आवास को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पिछले 235 लक्ष्य में पचासी को कंप्लीट कर दिया गया है तथा चार को दूसरा किस्त नहीं मिला है। वही सत्र 16 से 17 और 21 22 के 3500 लक्ष्य में 54 आवास पेंडिंग है बाकी 98 प्रतिशत लोग लाभ लें चुके हैं और जिले में इस प्रखंड की अवल्लता देखी गई है। वही कुछ लोग ऐसे भी है जो आवास योजना की राशि प्राप्त कर पलायन भी कर चुके हैं दूसरी और आवास के सर्वे का कार्य जारी है। बैठक में बिजली को लेकर बात की गई जिनमें सवाल उठा कि चानन प्रखंड को कितना मेगा वाट बिजली मिलनी चाहिए। इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभी वर्तमान में चानन को सात मेगावाट बिजली मिल रहा है लेकिन इन्हें 10 मेगा वाट बिजली मिलनी चाहिए। वही शिकायत में मननपुर वस्ती के सामुदायिक भवन के घेराबंदी और उसके बीचोबीच ट्रांसफार्मर को लेकर शिकायत की गई जिसे बाहर कही लगवाने की बात की गई।
वही संग्रामपुर पंचायत के पंचभुर कछुआ में बिजली नहीं होने की बात सामने आई उसके अलावे WPU खिरियाघाटी केंद्र पर बिजली देने की बात रखी गई।इसके साथ ही एग्रीकल्चर के लिए भी बिजली की मांग की गई लोगों ने कहा कि कृषि के लिए किसान के खेत तक बिजली जाने के आवेदन का निष्पादन किया जाए वही ब्राह्मणी स्थान में बिजली तार की आवश्यकता बताई गई। कुंदन गांव के पश्चिम हॉल्ट से ग्यारह हजार का तार लटके होने की शिकायत की गई वही कहा गया कि कृषि के लिए अधिकांशत: 100 से ऊपर आवेदन पर अब तक कोई डिस्पोजल नहीं किया गया।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com