
मुंबई: सदाबहार अभिनेत्री रेखा आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रही है। प्यार में मिले धोखे के अलावा, रेखा का दिल तब भी बहुत ज्यादा टूटा था, जब उनकी सबसे करीबी और बहन जैसी दोस्त दीदीबाई ने उन्हें अपनी शादी से कोसों दूर रखा था।
यह घटना रेखा के जीवन के उन अनकहे दर्दनाक पलों में से एक है, जिसने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया था। दीदीबाई का यह फैसला रेखा के लिए किसी सदमे से कम नहीं था, क्योंकि वे एक-दूसरे के बेहद करीब थीं। माना जाता है कि दीदीबाई के इस कदम के पीछे रेखा की निजी जिंदगी में चल रही उथल-पुथल और उनके कई अफेयर्स को लेकर फैले विवाद रहे होंगे।

दीदीबाई शायद अपनी शादी को किसी भी विवाद या लाइमलाइट से बचाना चाहती थीं, लेकिन इस फैसले ने रेखा को भावनात्मक रूप से गहरा आघात पहुंचाया। यह घटना बताती है कि कैसे लाइमलाइट में रहने वाले सितारों को अपने निजी संबंधों में भी कई बार ऐसे दर्दनाक अनुभवों से गुजरना पड़ता है।

There is no ads to display, Please add some






Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com