

रिपोर्ट,अरुण कुमार सैनी
केंदुआ(धनबाद) राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में दूसरे दिन 31 जनवरी शुक्रवार को द्वादश कक्षा के भैयाओं को प्राचार्य महोदय ने दीक्षा दी ।उन्होंने मंचासीन अधिकारियों का परिचय कराया एवं बच्चों को दीक्षा प्रदान करते हुए कहा कि धर्म कर घमंड मत करो। तुम श्रेष्ठ व्यक्तियों का यथा योग्य सम्मान करो एवं भविष्य में यह विद्यालय तुम्हारे नाम से प्रसिद्ध हो यह मेरी आकांक्षा है ।दीक्षा को जीवन में चरितार्थ करें। आज के मुख्य अतिथि धनबाद सिटी एसपी अजीत कुमार ने बच्चों को बताया कि जीवन में सफल होना हो तो मां का सम्मान करो। यह सम्मान आपको सफलता की शिखर तक पहुंचा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में कई कठिनाइयां आती हैं और उन कठिनाइयों से सीखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। माता-पिता एवं गुरु को दिया गया सम्मान कभी बेकार नहीं जाता। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अभिषेक कुमार साव ने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी प्रदान करता है ।मैं इस विद्यालय से पढ़ा हूं यह मेरा सौभाग्य है और आज आप सबों को देखकर मुझे प्रसन्नता हो रही है। किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए योजना बनाने की आवश्यकता होती है। अगर आप योजना बनाने में असफल होते हैं तो आप असफल होने की योजना बनाते हैं।विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपकी सफलता से विद्यालय की सफलता जुड़ी है। उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया ने कहा कि दीक्षा समारोह में शामिल होने वाले बच्चे बोर्ड की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करें यह मेरी शुभकामना है।
विद्यालय के सचिव संजीव कुमार अग्रवाल ने विद्यालय का वृत्त रखते हुए कहा कि इस विद्यालय से पढ़कर निकले हुए कई भैया बहन देश ही नहीं विदेश में भी कार्यरत हैं यह जानकर प्रसन्नता होती है। द्वादश के बच्चों के प्री बोर्ड का परिणाम की घोषणा उपप्राचार्य मनोज कुमार ने की। मुख्य अतिथि के हाथों स्मृति मंजूषा का विमोचन हुआ जिसमें भविष्य में बच्चे क्या बनना चाहते हैं इसका उल्लेख होता है। द्वादश के भैया अनुभव, अर्जो चटर्जी, विश्वजीत सिंह, मयंक एवं विनायक पांडे ने विद्यालय में बीते क्षणों का साझा किया। मंच संचालन अर्चना कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन सुषमा पांडेय ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया, सचिव संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल समिति सदस्य राजेश रिटोलिया, अरुणा भगानिया ,गीता गुप्ता, प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्र, उप प्राचार्य मनोज कुमार ,प्रभारी कमल नयन, पार्थ सारथी सरकार एवं कार्यालय अधीक्षक श्रीमंत रास बिहारी मंडल उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com