

बिरेंद्र गिरी, पत्रकार
धनबाद

श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल मंत्री, भारत सरकार द्वारा रेलवे बोर्ड से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बजट 2025- 26 के रेल पर आधारित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया । उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भारतीय रेलवे हेतु रिकॉर्ड धनराशि रूपये 2,52,200 करोड़ आवंटित की गयी है।

इसी कड़ी में उन्होंने झारखण्ड राज्य के लिए रेलवे हेतु आवंटित धनराशि का जिक्र करते हुए बताया कि यूपीए के कार्यकाल 2009 से 2014 में झारखण्ड में रेलवे के विकास के लिए प्रतिवर्ष औसतन 457 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बढ़ाकर इस वर्ष 07 हजार 306 करोड़ रूपये कर दिया गया है, जो कि पिछली सरकार की तुलना में 16 गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि किसी भी परियोजना के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी । माननीय रेल मंत्री ने कहा कि झारखण्ड में जहां 2009-14 के मध्य औसतन प्रतिवर्ष 57 किमी नई लाइन का निर्माण होता था वहीं 2014 से 2025 के मध्य औसतन प्रतिवर्ष 119 किमी नई लाइन का निर्माण हुआ है जो लगभग 2.0 गुणा ज्यादा है । इसी तरह झारखण्ड में जहां 2009-14 के मध्य औसतन प्रतिवर्ष 0 किमी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण होता था वहीं 2014 से 2025 के मध्य औसतन प्रतिवर्ष 86 किमी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण हुआ है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झारखण्ड में 2014 से 1311 किमी नई लाईन का निर्माण किया जा चुका है जो संयुक्त अरब अमीरात के संपूर्ण रेल नेटवर्क से भी अधिक है । इसके साथ ही झारखण्ड में 2014 से 943 किमी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण किया जा चुका है तथा झारखण्ड में रेलवे का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है ।
माननीय रेल मंत्री जी ने कहा कि झारखण्ड में 56,694 करोड़ की लागत से 3,251 किमी की नई लाईन/दोहरीकरण/आमान परिवर्तन की 34 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। इसके साथ ही 2,134 करोड़ की लागत से झारखण्ड में 57 अमृत भारत स्टेशनों का पुर्निविकास कार्य चल रहा है। झारखण्ड में 1,693 किमी में कवच लगाने का कार्य विभिन्न चरणों में है। झारखण्ड में 12 वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जो झारखण्ड के 14 जिलों से होकर गुजरती है ।
माननीय रेल मंत्री जी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के पश्चात धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा द्वारा भी उपस्थित पत्रकारों को बजट में रेलवे हेतु किये गये प्रावधानों की जानकारी दी गयी ।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com