
लखीसराय – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राष्ट्रगान को लेकर किए गए अपमान पर राजद के लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया। इसको लेकर बिहार के प्रतिपक्ष नेता के आहवाहन पर प्रत्येक जिले में राजद के लोगों ने वर्तमान की सरकार नीतीश कुमार का पुतला दहन कर आवाज बुलंद किया। वही लखीसराय जिले के शहीद द्वार के नजदीक शनिवार 22 मार्च की दोपहर राजद के लोगो ने पुतला दहन करने का काम किया। वही लोगो ने बताया कि वर्तमान की सरकार का नजरिया बदल गया है और ये अब राष्ट्रगान के अपमान करने लगे हैं। ऐसे में इन्हें इस्तीफा देना चाहिए अगर ये ऐसा नहीं करते है तो इन्हें आने वाले समय में इनका परिणाम भुगतना पड़ेगा। राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष विनय कुमार साहू ने कहा कि नीतीश कुमार में पांच मिनट खड़ा होने की अब क्षमता नहीं है तो बिहार चलाने का उनमें दम कहां होगा। इनका मानसिक संतुलन खत्म हो गया है और अब वे इस्तीफा दे। वही कालीचरण दास ने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान पुरे भारत की जनता सहन नहीं कर रही है इसके विरुद्ध में आज पूरे बिहार में नीतीश कुमार का पुतला दहन किया जा रहा है। प्रेम सागर चौधरी जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार पुरी तरीके से संतुलन खो बैठे है वे क्या बोलेंगे उन्हें भी पता नहीं है इन्होंने पूरे बिहार को देश में शर्मसार करने का काम किया है। ये पहली घटना नहीं है बल्कि हर बार का है कभी महिलाओं के पोशाक की बात करते हैं तो कभी महिलाओं की सुंदरता की बात, इसके अलावे बिहार विधान सभा में भी इन्होंने महिलाओं को लेकर अपमानित बयान देकर हमलोगों के सर को झुकाने का काम भी किया था। ऐसे में अब लोगो ने मन बना लिया है कि अगर बिहार को कोई विकास की और ले जाएगा तो वो तेजस्वी यादव ही होगा और आने वाले समय में अब ये होकर ही रहेगा। इस दौरान राजद के कार्यकर्ता सीपीआई के लोग, सीपीएम कार्यकर्ता, माले कार्यकर्ता,कांग्रेस कार्यकर्ता, वीआईपी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
