
रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी शहर के कल्याणेश्वरी रोड स्थित अग्रसेन भवन में रविवार को आसनसोल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पूर्व सचिव के के सिन्हा( लालाजी)

की पुण्य तिथि मनाई गई। जहा शोकसभा का आयोजन करने के अलावा उन्की तस्वीर पर पुष्पअर्पण किए गए।

इस दौरान विधायक डाक्टर अजय पोद्दार ने कहा कि शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जो लालाजी से मेरी मुलाकात नहीं हो । प्रतिदिन दोनो भाइ किसी न किसी मुद्दे पर बातचीत करते थे। धनबाद कोर्ट से आने के बाद सबसे पहले क्षेत्र के समाचार भेजते थे और समाजिक कार्य में लग जाते थे। पत्रकारिता उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से की और सभी से भाईचारा बनाकर रखे थे। उन्की कमी हमेशा खलती हैं।
एसोसिएशन ने विधायक को दिया प्रस्ताव : आसनसोल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभु कुमार गौहानीवाल (मिचीॅलाल) ने स्थानीय विधायक डाक्टर अजय पोद्दार को बराकर में रेलवे की जमीन पर पूर्व सचिव केके सिन्हा (लालाजी) की मूर्ति स्थापित करने का प्रस्ताव दिया और उन्होंने सहज ही स्वीकार भी किया। विधायक ने एसोसिएशन से लिखित में मांगा।
एसोसिएशन का विस्तार किया : आसनसोल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संगठन सचिव संजीव यादव ने (लालजी) के विचार का स्मरण करते हुए एसोसिएशन के सचिव पद के लिए पत्रकार दिनेश पांडेय का नाम प्रस्तावित किया। जिसे सहज ही स्वीकार किया गया और अध्यक्ष मिचीॅलाल ने इस पर सहमती जताई।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सुमन ने कहा कि लालाजी के अंदर सामंजस्य की बड़ी खूबी थी। पत्रकारों के प्रति हमेशा चिंतित रहते थे। किस तरह संगठन का विस्तार किया जाए, हमेशा चर्चा करते थे। आसनसोल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पानागढ़ से लेकर धनबाद जिला तक फैला हुआ हैं।
इस अवसर पर बराकर गौशाला कमेटी के सचिव अर्जुन अग्रवाल, बराकर बैगुनिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंकर शर्मा, बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष बालमुकुंद अग्रवाल, मिठू माधोगड़िया, रामेश्वर भगत , बीसीसीएल एरिया बारह के अवकाशप्राप्त सेफ्टी अफसर डाक्टर मुरलीधर यादव, बराकर यादव समाज के अध्यक्ष रामप्रीत यादव, एसोसिएशन के सत्येन्द्र यादव, एम आर सौंप बराकर शाखा के वरिष्ठ सदस्य सुभाष शर्मा, समाजिक कार्यकर्ता लाली शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सज्जन पारीक, अमन साव, सौमित्र बनर्जी, ललन राय, नितेश सिन्हा, अनुप सिंघानिया समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
