

हजारीबाग सदर के लोकप्रिय एवं कर्मठ विधायक प्रदीप प्रसाद ने बुधवार को कटकमसांडी प्रखंड के डांटोखुर्द पंचायत अंतर्गत ग्राम डांटो बाजार से आराभुसाई तक जाने वाली मुख्य सड़क (लंबाई – 1.00 किमी) के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस बहुप्रतीक्षित सड़क का निर्माण रु 66,06,559 की लागत से किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। इस शुभ अवसर पर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने विधायक प्रदीप प्रसाद का पारंपरिक झारखंडी संस्कृति के अनुसार ढोल-नगाड़ों और नृत्य के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने विधायक जी को माला पहनाकर और जयघोष के साथ अभिनंदन किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस विकास कार्य के प्रति अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि यह सड़क उनके लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस सड़क के न होने से उन्हें लंबे समय से असुविधा का सामना करना पड़ रहा था, खासकर बारिश के दिनों में सड़क की खराब स्थिति के कारण गांवों से बाहर जाना मुश्किल हो जाता था। अब इस निर्माण कार्य से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी सशक्त होगी।
इस मौके पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने उपस्थित जनसमूह और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की हमारा संकल्प है कि हजारीबाग क्षेत्र में आधारभूत संरचना को मजबूत किया जाए। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं हर नागरिक तक पहुंचें, यह हमारी प्राथमिकता है। इस सड़क के निर्माण से स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, जिससे विकास के नए द्वार खुलेंगे। आने वाले समय में हम इसी तरह क्षेत्र के अन्य गांवों को भी सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए कार्य करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास” की नीति पर कार्य कर रही है और इसी विजन के तहत हजारीबाग को आधुनिक एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं।

*स्थानीय निवासियों की प्रतिक्रिया*
गांव के वरिष्ठ नागरिक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की यह सड़क हमारे लिए एक वरदान साबित होगी। वर्षों से हम खराब रास्ते के कारण परेशान थे। विधायक जी का धन्यवाद, जिन्होंने हमारी परेशानी को समझा और इस सड़क के निर्माण के लिए पहल की।
वहीं, महिला समिति की सदस्य ने कहा की इस सड़क के बनने से न केवल हमारा गांव शहर से जुड़ेगा, बल्कि हमारे बच्चों को स्कूल जाने में भी आसानी होगी। पहले बारिश में स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता था, लेकिन अब हमें राहत मिलेगी।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने यह भी आश्वासन दिया कि यह सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाएगा। साथ ही, क्षेत्र के अन्य अधूरे पड़े विकास कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने के लिए सरकार से आवश्यक सहयोग लिया जाएगा।
इस अवसर पर कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव,पूर्व सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा जिला मंत्री रीतलाल यादव मुखिया नारायण साव पूर्व मंडल अध्यक्ष जीवन कुमार मेहता पूर्व मुखिया अशोक राणा सुंदर मुंडा पूर्व मुखिया दिलीप रविदास,प्रखंड उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वीरू,युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक कुमार मेहता,सुमन राय,रामू राम,दीपक यादव कृपाल सिंह अनिल कुशवाहा गंगाधर पांडे मनीष चौधरी राजेश ठाकुर सरजू सिंह रंजीत अग्रवाल लेखराज यादव मिथलेश राणा, संदीप मुंडा, तुलेश्वर यादव, पप्पू यादव, प्रमुख भाजपा नेता, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम जनता उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com