हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने बाबूगांव चौक, मटवारी में ‘ज्ञान बिंदु लाइब्रेरी’ का उद्घाटन किया और इसके निदेशक रितिक को शुभकामनाएं दीं। विधायक ने उम्मीद जताई कि यह लाइब्रेरी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगी और उन्हें सफलता की ओर ले जाएगी।
खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
इसके बाद, विधायक प्रदीप प्रसाद ने हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन की 40 सदस्यीय टीम को रांची के लिए रवाना किया। यह टीम 2 से 5 सितंबर तक होने वाली 15वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेगी। कर्जन ग्राउंड स्थित राइफल रेंज में हरी झंडी दिखाकर विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उनसे हजारीबाग और झारखंड का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस बार टीम में 17 से अधिक महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं।
जनता दरबार में समस्याओं का समाधान
विधायक ने अपने कार्यालय में जनता दरबार भी लगाया, जहाँ उन्होंने हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने हर एक समस्या को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को तुरंत उनके समाधान के लिए निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि जनता की सेवा करना ही उनका मुख्य संकल्प है। उन्होंने कहा, “शिक्षा, खेल और विकास कार्यों को आगे बढ़ाना मेरी प्राथमिकता है। जनता का विश्वास और सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।”