
रिपोर्ट:- अजय गुप्ता
मेसकौर (नवादा):-नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड क्षेत्र में प्रथम चरण के तहत मंगलवार को प्रखंड के नौ पैक्स अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यों को चुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जो प्रखंड के सभी 27 बूथों पर दोपहर 3 बजे तक जारी रहा।

प्रखंड के नौ केंद्र पर सभी 27 बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। मतदान केंद्रों को निरीक्षण करने के लिए पहुंचे नवादा डीएम रवि प्रकाश एवं एसपी अभीनव धीमान ने कई बूथों को निरीक्षण किया। वही रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने लाउडस्पीकर के माध्यम से बुथ पर लोगों को केंद्र से 200 मीटर दूर रहने की सलाह देते दिखे। प्रशिक्षण बीडीओ सह् निर्वाचन पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि शांत वातावरण में प्रखंड के सभी बूथों पर मतदान हुआ।

इस सहयोग के लिए उन्होंने मतदान कर्मियों एवं पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया। वहीं मेसकौर व सीतामढ़ी थाना अध्यक्ष भी अपने अपने क्षेत्र के बूथों पर निरीक्षण करते दखे।प्रखंड के कुल 9 पंचायत में 15758 मतदाता को मतदान करने का अधिकार प्राप्त था। जिसमें सहवाजपुर सराय मे चार बूथ पर 2147 मे मे1393 मतदाता,अंकरी पांडे बिघा मे तीन बूथ पर 1570 में 1131,बीजूबीघा मे तीन बूथ पर 1890 मे 1106 मतदाता, रसलपुरा मे दो बूथ पर 1094 में 690 मतदाता ,बड़ोसर मे तीन बूथ पर 1860 मे 1391मतदाता ,मिर्जापुर मे तीन बूथ पर 1735 मे 1201 मतदाता, बिसिआईत मे तीन बूथ पर 1828 में 1182 मतदाता , तेतरिया मे तीन बूथ पर 1955 में 1268 मतदाता व मेसकौर पंचायत में तीन बूथ पर 1679 मे 1144 मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं सुरक्षा की कड़ी इंतजाम के बीच मतदाताओं ने शांत वातावरण में अपने-अपने मत का प्रयोग किया।
वहीं मतदान के बाद ज्यादातर उम्मीदवार अपने-अपने जीत की बातें करने लगे। इसके अलावे उनके समर्थकों में भी जीत हार की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि इसके लिए लोगों को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि 27 नवंबर को ही रजौली में मतगणना कर ली जाएगी।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
