

चंडीगढ़- भरोसे की विरासत को कायम रखते हुएअवीवा लाइफ इंश्योरेंस लगातार सातवें साल टीआरए की ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट2025 में ‘इंडियाज मोस्ट ट्रस्टेड प्राइवेट लाइफ इंश्योरर’ बनकर सामनेआया है। प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में अपनी लीडरशिप को और मजबूती देते हुए अवीवा इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 में 100% क्लेम 30 दिन के भीतर सेटल किए, जो बेस्ट क्लेम सेटलमेंट टर्नअराउंड टाइम में से है।
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर श्री विनीत कपाही नेआभार जताते हुए कहा, ‘अवीवा में हम केवल पारंपरिक बीमा सुरक्षा तकसीमित नहीं हैं, बल्कि हम जीवन बीमा को नए रूप में परिभाषित कर रहे हैंजहां जहां हमारा ध्यान रोकथाम, स्वास्थ्य और समग्र कल्याण पर है। अपने ग्राहकों को प्रोएक्टिव सॉल्यूशंस, वेलनेस रिसोर्स और पर्सनलाइज्डगाइडेंस के माध्यम से सशक्त करते हुए हम उन्हें ज्यादा स्वस्थ एवं प्रसन्नजीवन जीने में मदद करना चाहते हैं। लगातार सातवें साल भारत के सबसेभरोसेमंद प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस ब्रांड के रूप में चुना जाना इस बात कीपुष्टि करता है कि हमारे प्रयास वास्तव में ग्राहकों की जरूरतों व अपेक्षाओं केअनुरूप हैं।’

अवीवा लाइफ इंश्योरेंस गारंटीड सेविंग्स प्लान, टर्म प्लान, इन्वेस्टमेंटसॉल्यूशंस एवं रिटायरमेंट प्लान समेत लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स केव्यापक पोर्टफोलियो के साथ लगातार भरोसे की अपनी विरासत को आगेबढ़ा रहा है। कंपनी ने हाल ही में अवीवा सिग्नेचर 3डी टर्म प्लान-प्लेटिनमलॉन्च किया है, जो एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्योर रिस्क लाइफइंश्योरेंस प्लान है। इसे व्यापक वित्तीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइनकिया गया है।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com