
लखीसराय – मननपुर प्रखंड के मलिया पंचायत के मानपुर शिव मंदिर के प्रांगण में जनसुराज पार्टी के लोगो की एक संवाद लोगो के बीच की गई। इस दौरान सैकड़ो लोगों की भीड़ पहुंचकर बातों को सुनने का काम किया। इस संवाद में वर्तमान की सरकार के द्वारा बीते वर्षों में क्या किया गया और क्या नहीं इसे बताने का काम किया।वही यह भी बताया गया कि वर्तमान के विधानसभा के चुनाव में रणनीति बनाई जा रही है कुछ लोगों के द्वारा आपके बीच बने रहने की बात कही जाएगी। वो आपको बताएगा कि आपकी बेरोजगारी दूर करेंगे इस तरीके से भ्रष्टाचार मिटाएंगे,इस ढंग से हम आपका काम करेंगे। लेकिन बिहार में जनसुराज की सरकार अगले बार बनी तो मुझे पूर्ण विश्वास है और पूर्ण आस्था है आप लोगों के समर्थन को देख कर कि आप लोगों को काम देंगे।
हम लोगों की जो सोच है वह सोच विपक्ष की सरकार के पास है ही नहीं। हम लोगों के पास जो मुद्दा है वह विपक्ष के पास नहीं है। हम बता नहीं सकते कि हम लोग किस तरीके से आपका कल्याण करेंगे। प्रशांत किशोर से नीतीश कुमार घबरा गए। प्रशांत किशोर ने जब लोगों को समझाने का काम किया कि हम आपका पलायन इस तरीके से रोकने का काम करेंगे तो नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में यह घोषणा कर दी हम सब गरीबों को दो-दो लाख रुपया देंगे लेकिन क्या आप तक किसी दो चार लोगों को यह दिया गया है अगर आप लोगों को मिला है तो आप बताएं कि आप लोगों को दिया गया या नहीं। हम जानते कि आप लोगों को रोजगार के लिए दो दो लाख रुपया नहीं मिला हम जानते हैं कि नीतीश कुमार जिस बात को बोलते हैं

उस बात को करते नहीं हैं। युवा जिलाध्यक्ष कस्तूरी रंजन ने कहा कि बिहार सरकार के रवैया और अफसर शाही, घूसखोरी, पलायन और तमाम विभाग में जो भ्रष्टाचार व्याप्त है उसके खिलाफ हम लोगों को जागरुक कर रहे हैं और यहां के लोगों के नौजवानों महिलाओं से यह अपील कर रहे हैं कि आप लोग किसी जाति से नहीं, किसी धर्म की नहीं, अगड़ा पिछड़ा नहीं, हिंदू मुस्लिम नहीं बल्कि अपने बच्चों का भविष्य देखकर इस बार जो अच्छा कैंडिडेट लगे और विधानसभा में आए उसको आप लोग वोट करें। जिला सचिव सह सूर्यगढ़ा विधान सभा प्रभारी अरुण पासवान ने लोगों की फीडबैक के बारे में बताया कि हम लोगों को अच्छी फीडबैक मिला। यहां के युवा माता बहन आदि ने सहयोग किया हम लोगों ने जनसुराज से प्रशांत किशोर की बातों को रखा। लोगो ने कहा कि सोच अच्छी है।

महासचिव महेश यादव ने कहा कि चानन की धरती जलप्पा स्थान और बाबा ऋषि का स्थान है जब जब चानन करवट लेता है तब-तब नया विधायक बनता है और लोगों को देखा कि लोग जोश के साथ यहां पहुंचे है। यहां ज्यादा महिला इस बात को जानने को जागरुक है। इन लोगों ने कहा है कि विधायक बदलना है तो बदलना है, प्रशांत किशोर की सोच को लाना है। लोगों की सोच अगर नहीं होती तो इतनी भीड़ हम लोगों के पास नहीं होती।
अस्सी प्रतिशत लोगों का झुकाव इस बार जनसुराज की और है। प्रशांत किशोर के द्वारा कही गई बात कि बच्चों के भविष्य को देखकर आप लोगों को चुनने का काम करे इस सोच को समझकर लोगों ने अपने बच्चों की भविष्य को देखते हुए जनसुराज को चुनने का काम इस बार किया है इस बार सूर्यगढ़ा विधानसभा का बदलाव होगा चानन पलटेगा और विधानसभा भी पलट जाएगा।
जिला अध्यक्ष राष्ट्रपति पाण्डेय, युवा जिलाध्यक्ष कस्तूरी रंजन,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवदानी शर्मा, जिला सचिव सह प्रभारी सूर्यगढ़ा विधान सभा अरुण पासवान,महासचिव पूर्व प्रमुख महेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष संजय साव, चानन प्रवक्ता त्रिलोकी यादव, सदस्य केदार ठाकुर, डॉक्टर आकाश कुमार आदि मौजूद थे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
