

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। शहरीकरण की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए, नगर विकास एवं आवास विभाग ने कुल 15,628 पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव तैयार किया है, जिनमें से 11,244 पदों पर सीधी बहाली की जाएगी। विभागीय मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि यह पहल हजारों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर लेकर आएगी।
राज्य में पिछले एक दशक में शहरीकरण तेज़ी से बढ़ा है। 2011 में जहां शहरी आबादी 10.87% थी, वह अब बढ़कर 15.25% हो गई है। इसके साथ ही नगर निकायों की संख्या भी 142 से बढ़कर 264 हो गई है। शहरी क्षेत्रों के कामकाज और मॉनिटरिंग को सुचारू बनाने के लिए इन नए पदों का सृजन किया गया है।

इन क्षेत्रों में होगी नियुक्ति
नए पद प्रशासनिक प्रभाग, स्वच्छता और अवसंरचना प्रभाग, नगर प्रबंधन, जल आपूर्ति, सड़क योजना और नगर नियोजन जैसे अहम क्षेत्रों में सृजित किए गए हैं। ये नियुक्तियां नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों में की जाएंगी।

कुछ प्रमुख पदों का विवरण:
कार्यपालिका पदाधिकारी: 59 पद
नगर प्रबंधक: 26 पद
विधि सहायक, सहायक पदाधिकारी: 263 पद
बिहार एकीकृत शहरी अभियंत्रण संगठन: 893 पद
सरकार का मानना है कि इन नियुक्तियों से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि जल आपूर्ति, स्वच्छता और सड़क जैसी बुनियादी शहरी सेवाओं को भी अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com