

और दो चोर पकड़े गए,बस चेसिस बरामद के साथ चेसिस लूटने वाले अपराधी धरे गए
संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
निरसा: निरसा अनुमंडल पदाधिकारी मणिक रजत बाखला ने अपने कार्यालय मैथन में एक प्रेस वार्ता किया! इस प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया की राष्ट्रीय मार्ग पर पानागढ़ से आ रहे एक बस चैचीस को निरसा के दो लुटेरों ने ड्राइवर को मारपीट कर उसका बस चैचीस लूट लिया और उसे ले जाकर बेनागोड़िया के अंगुलकाटा के जंगलों में रख दिया!
ड्राइवर ने तुरंत आकर निरसा थाना में एक लिखित शिकायत दिया! लिखित शिकायत मिलते ही निरसा के थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने दल बल के साथ चुस्ती दिखाते हुए निरसा खटाल के रहने वाले मंटू यादव को हिरासत में लेकर जब पूछ ताछ की। मंटू यादव के सन्धान में बेनागोड़िया के अंगुलकाटा के जंगलों में बस चैचीस को बरामद कर लिया गया!साथ में एक पल्सर मोटर साईकिल भी जप्त किया गया !

बस चैचीस और मोटर साईकिल को निरसा थाना ले आया गया है।अनुसंधान में पता चला कि मंटू यादव के साथ एक और यदु यादव भी इस लूट कांड में सम्मिलित थे।

इस सम्बन्ध मे एसडीपीओ मणिक रजत बाखला ने बताया कि इसके पूर्व भी मंटू यादव ने एक बस के कागज और नंबर प्लेट चैज करके एक स्कुल में अपना बस को चलाता था!जिसे जाँच के दौरान पकड़ाया गया था! जो आज बरवाअड्डा थाना में अभी भी पड़ा हूआ है!
उधर रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस ने दो चोर को पकड़ा एक अनवर अंसारी और दूसरा हुसैन अंसारी दोनों हिरबांध का रहने वाला है!दोनों रात को शासनबेड़िया में एक दुकान में ताला तोड़ने का प्रयास कर चोरी कर रहे थे!इस मोके पर निरसा पुलिस प्रवीण चौधरी, अजय कुमार, बबन यादव ये लोग बस लुटेरे को आठ घंटे के अंदर बस चैचीस समेत वादी को भी पकड़ा!
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com