

आस्था के केंद्र कुशेश्वरधाम में नव वर्ष की अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ने लगीं. श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ की पूजा कर नये साल की शुरुआत की. अपनी कामना की पूर्ति के लिए बाबा कुशेश्वरनाथ से मन्नत मांगी. इससे पहले शिवभक्तों ने शिवगंगा पोखर पवित्र जल से स्नान किया. इसके बाद गजेंद्र नारायण सिंह धर्मशाला में बांस-बल्ले से बने घुमावदार रास्ते से महिला व पुरुष अलग-अलग लाइन में लगकर मंदिर परिसर से चन्द्रकूप से जलभरने में बाद जलाभिषेक किया.
इस दौरान शिवभक्त हर-हर महादेव सरीखे जयघोष से शिवनगरी गूंजता रहा. न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ उमेश कुमार भारती मंदिर परिसर से लेकर गर्मेंभगृह की मानिटरिंग करते रहे तथा माइकिंग करते दिखे. इस दौरान शिवभक्तों को सतर्कता का संदेश देते रहे. न्यास के उपाध्यक्ष बाबूकांत झा, सचिव विमल चन्द्र, कोषाध्यक्ष चन्द्रवली प्रसाद यादव सहित कृष्णकांत हजारी के अलावा पंडा समाज भी मंदिर में शिवभक्तों की सुविधा के लिए ततपर दिखे.

विशेष रही शिवगंगा की महाआरती

शिव गंगा सरोवर में देर शाम महाआरती का भव्य आयोजन देर शाम में किया गया. हजारों शिवभक्त महाआरती में शामिल थे. शिवभक्त बाबा की पूजा-अर्चना करने के बाद देर शाम महाआरती में शरीक हुए और अपनी मन्नत मांगी.
इधर नव वर्ष के आगमन पर कोई मंदिर परिसर तो कोई सड़क पर, तो कोई दुकान पर मोबाइल फोन के माध्यम से अपने सगे-संबंधियों के अलावा दोस्तों को नव वर्ष की शुभकामना देते दिखे.
वहीं बुजुर्गों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक के बाद एक -दूसरे से गले मिलते हुए न्यू इयर की बधाई दे रहे थे. सेल्फी लेते भी दिखे. कडाके की ठंड में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती रही. शिव मंदिर में नववर्ष पर बुधवार को श्रद्धालु का शिवनगर देर शाम तक आने की सिलसिला लगा रहा.
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com