

मुगमा एरिया क्षेत्र में लगातार अवैध उत्खनन को लेकर युवा राजद जिला अध्यक्ष ने मुगमा क्षेत्र के जीएम ओम प्रकाश चौबे से मुलाकात कर उन्हें कोयले की अवैध उत्खनन के बढ़ते मामले से कराया अवगत और कहां की पूर्व में भी आपसे मौखिक रूप और लिखित रूप से अवैध कोयले की जानकारी दिया गया है परंतु इस पर कोई भी कार्रवाई होता नहीं दिख रहा है जिसके कारण झारखंड सरकार की पूरे क्षेत्र में बदनामी हो रही है इसलिए मजबूरन युवा राजद को अपने पूरे टीम के साथ मुगमा एरिया के गेट पर धरना देना पड़ जाएगा । पूरे क्षेत्र के आम जनता कोयला माफियाओं से त्रस्त है और कोयला माफिया भ्रष्टाचारी प्रशासन-शासन के साथ मिलकर मस्त है। सरकारी राजस्व का लूट हो रहा है प्रशासन और शासन दोनों मौन बैठी हुई हैं ।
युवा राजद सड़क पर उतर चुकी है और आखरी दम तक इस लड़ाई को लड़ेगी। जब तक सभी अवैध कोयला मुहाने को बंद नहीं किया जाता और कोयला चोर के ऊपर नामजद कैसे नहीं होता युवा राजद लगातार आंदोलन करता रहेगा । निरसा क्षेत्र में दूधिया पानी, कापासाड़ा, राजा कोलयरी, चापापुर, बैजना, बरमूड़ी, डुमरीजोर, कारगिल, लुचीबाग, पलासिया, कलियासोल अन्य सैकड़ो जगह है

जहां पर जंगल के पेड़ पौधों को काटकर अवैध रूप से कोयला का खदान कुआं के रूप में बनाकर कोयला निकाला जाता है और आसपास के भट्ठौ में भेज कर उसे बंगाल और बिहार सप्लाई किया जा रहा है। यह काम लगातार सिंडिकेट के माध्यम से किया जा रहा है और प्रत्येक दिन करोड़ों का राजस्व का हनन किया जा रहा है।

कोलियरी के अंदर जहां-जहां ओपन कास्ट चल रहा है उन सभी स्थानों पर डीओ का काम चालू किया जाए और मजदूर का पैसा मजदूर के अकाउंट में डायरेक्ट दिया जाए । पूरे क्षेत्र में कोलयरी के अंदर जितने भी किसानों का जमीन अधिकृत किया गया है उन सभी का उचित मुआवजा और नौकरी जल्द से जल्द मुहैया कराया जाए।
कोलयरी के अंदर चल रहा है दलालों-सुदखोरी के सिंडिकेट को जल्द खत्म करने का काम किया जाए।
आखिर यह सिंडिकेट कौन चला रहा है किसके इशारे पर चल रहा है जब तक इसका पर्दाफास नहीं होगा युवा राष्ट्रीय जनता दल लगातार धनबाद जिला के प्रत्येक प्रखंड और जिला मुख्यालय पर आंदोलन करता रहेगा।
मौके पर शहजाद अंसारी जिला प्रवक्ता धनबाद, सुनीता सिंह प्रदेश प्रधान महासचिव श्रम प्रकोष्ठ राजद, लाल बाबू यादव प्रदेश सचिव युवा राजद, उपेंद्र यादव नगर अध्यक्ष, विक्रम यादव जिला सचिव, गोविंद प्रसाद प्रखंड अध्यक्ष एग्यारकुंड, बबलू शर्मा, मोहब्बत सनी खान, नीतीश साव, वाल्मीकि जी, मोहम्मद गुलजार और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com