• Mon. Sep 29th, 2025

मेरठ में सौरभ कुमार राजपूत हत्याकांड: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी हत्या

BySanjay Chouhan

Mar 22, 2025

Merath

उत्तर प्रदेश के मेरठ में इन दिनों सौरभ कुमार राजपूत म*र्डर केस चर्चा में छाया हुआ है. क*त्ल की ये यह खौफनाक वारदात हुई है मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की बे”रह”मी से ह*त्या कर डाली.
फिर ला”श के 15 टुकड़े कर किए. बर्बरता की हद यहां तक नहीं थमी. बीवी और उसके आशिक ने लाश के टुकड़ों को छिपाने के लिए उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में डाला फिर उस पर सीमेंट का घोल भर दिया. जब इस ह*त्या”कांड का खुलासा हुआ तो हर कोई सन्न रह गया, चाहे वो कोई पुलिसकर्मी ही क्यों न हो. केस ही इतना खौफनाक जो था. इस केस की पूरी कहानी क्या है चलिए जानते हैं…

मर्चेंट नेवी में तैनात सौरभ कुमार राजपूत ने अपने परिवार से लड़ाई लड़कर 2016 में मुस्कान रस्तोगी से लव मैरिज की थी. लेकिन सौरभ को इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि जिससे वह शादी कर रहे हैं, वही उनकी जान की प्यासी बन बैठेगी. गैर मर्द की खातिर उनकी ह”त्या कर देगी.

हुआ भी कुछ ऐसा ही. मर्चेंट नेवी में तैनात सौरभ कुमार राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी का बर्थडे मनाने लंदन से मेरठ पहुंचे. 25 फरवरी को पत्नी मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ जन्मदिन मनाने मेरठ पहुंचे. जहां 4 मार्च को मुस्कान ने पहले सोते हुए पति सौरभ के सीने में चाकू मा”रा और फिर अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर ला”श के 15 टुकड़े कर दिए.
2016 में पहली मुलाकात

मोहब्बत, शादी और क़”त्ल की इस खौ”फना”क दास्तां की शुरुआत हुई साल 2016 में, जब पहली बार सौरभ की मुलाकात मुस्कान से हुई थी. सौरभ राजपूत की मर्चेंट नेवी में जॉब लगी थी. पोस्टिंग के चलते वह लंदन में रहते थे और भारत आते-जाते रहते थे. साल 2016 में सौरभ मेरठ आए और यहीं पर पहली बार मुस्कान से उसकी मुलाकात हुई. सौरभ की प्रोफाइल को देखकर मुस्कान उस पर फिदा हो गई और दोनों छुप छुप कर मिलने लगे. जब बात शादी तक पहुंची तो सौरभ के परिवार वालों ने विरोध जताया लेकिन परिवार के खिलाफ जाकर सौरभ ने मुस्कान से लव मैरिज कर ली.

प्रॉपर्टी से किया था बेदखल

इसी बात को लेकर परिजनों से विवाद चल रहा था और सौरभ को परिवार ने प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया था. करीब 3 साल पहले सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान के साथ मेरठ के इंदिरा नगर में एक किराए के मकान में रहने लगे, उनके साथ उनकी 6 साल की बेटी पीहू भी रहती थी. पीहू सेकंड क्लास में पढ़ती है. सौरभ नौकरी के चलते ज्यादातर लंदन में ही रहते थे. बस यहीं से कहानी में ट्विस्ट आया. मुस्कान रोज अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जाती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात साहिल शुक्ला नाम के शख्स से हुई. मुस्कान और साहिल दोनों अक्सर मिलने लगे और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए.
साहिल बनाने लगा शादी का दबाव

2022 तक सब कुछ ठीक चल रहा था. सौरभ साल भर में महज दो से 3 महीने ही मेरठ में रहते थे और बाकी वक्त मुस्कान साहिल के साथ गुजारती थी, लेकिन अब साहिल शादी के लिए दबाव बनाने लगा. पुलिस को मुस्कान ने बताया कि साहिल कहता था कि सौरभ को रास्ते से हटा देंगे और फिर दोनों साथ रहेंगे.

24 फरवरी को मेरठ पहुंचे थे सौरभ

25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ लंदन से जन्मदिन मनाने मेरठ पहुंचे. तय हुआ की 4 मार्च को सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए उनकी ह”त्या कर दी जाएगी. 4 मार्च की रात को उन्हें डिनर में नशे की दवा मिला दी गई, जिसकी वजह से सौरभ खाना खाने के बाद जल्दी सो गए. इसके बाद पत्नी मुस्कान ने अपने आशिक साहिल को फोन करके बुला लिया. फिर मुस्कान ने ही अपने पति सौरभ के सीने में चाकू घोंप दिया. सौरभ की मौ”त होने के बाद उनकी लाश को घसीट कर दोनों बाथरूम में ले गए.

इसके बाद पत्नी मुस्कान और आशिक साहिल ने मिलकर सौरभ की ला”श के 15 टुकड़े किए. फिर उसे छिपाने के लिए बाजार से एक बड़ा पानी वाला प्लास्टिक का ड्रम ले आये और ला”श के टुकड़े इस ड्रम में भर दिए. मुस्कान और साहिल को पता था कि सड़ने के बाद लाश से बदबू आएगी, इसलिए लाश के ऊपर पानी डाला और उसमें सीमेंट भर दिया और इसके बाद दोनों रात भर साथ में लॉबी में रहे.

शिमला-मनाली चली गई मुस्कान

5 मार्च की सुबह मुस्कान ने अपनी बेटी पीहू को उठाया और अपनी मां के घर ले जाकर उसे छोड़ दिया और फिर वापस आकर साहिल के साथ घूमने शिमला-मनाली चली गई. साजिश के तहत मुस्कान अपने साथ सौरभ का मोबाइल भी लेकर गई. वहीं से सौरभ का व्हाट्सएप भी चलाती रही और मैसेज का जवाब देती रही. साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शिमला घूमने के फोटो भी अपडेट करती रही. इसी दौरान साहिल और मुस्कान ने शिमला के एक मंदिर में शादी भी कर ली, लेकिन होटल, खाने-पीने और घूमने में उनके सारे पैसे खत्म होने लगे.

सौरभ के अकाउंट में 6 लाख रुपये थे. मुस्कान उन रुपयों को निकाल नहीं पा रही थी. इसलिए परेशान होकर मुस्कान ने अपनी मां कविता को फोन किया और पूछा कि बैंक से पैसे कैसे निकाल सकते हैं? तब मां ने गुस्सा होकर पूछा कि सौरभ तो तुम्हारे साथ है तो फिर तुम्हें रुपयों की क्या जरूरत है, जिसके बाद मुस्कान ने अपनी मां को खौफनाक सच बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ की ह”त्या कर दी है. इसके बाद मां के कहने पर 17 मार्च को मुस्कान और साहिल वापस मेरठ लौट आए.

राहुल को हुआ भाभी पर श*क

इस दौरान सौरभ का भाई राहुल लगातार अपने भाई से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सामने से कोई फोन नहीं उठा रहा था. इसके बाद 18 मार्च को राहुल सौरभ के घर पहुंचा लेकिन वहां कोई नहीं मिला. उसने अपनी भाभी मुस्कान को फोन किया और सौरभ के बारे में पूछा, लेकिन मुस्कान ने जवाब दिया कि वह तो मायके में आई है. उसे सौरभ की कोई जानकारी नहीं. राहुल के मन में किसी अन”होनी का श”क पैदा होने लगा. तभी मुस्कान अपने प्रेमी के साथ वहां पर पहुंच गई.

राहुल ने अपनी भाभी से भाई के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन मुस्कान कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई. भाभी के साथ एक अपरिचित युवक को देखकर राहुल को श”क हुआ. इसके बाद वह घर के भीतर गया और तेज बदबू आई. उसने शोर मचाते हुए मुस्कान और उसके साथ आये शख्स को वहीं पर दबोच लिया और पड़ोसियों को इकट्ठा कर पुलिस को बुला लिया.

पड़ोसियों ने क्या बताया?

पड़ोसियों का कहना है कि दिन में कई बार आरोपी साहिल घर में आता था. खुद को अपना भाई बताया था लेकिन महिला आस पड़ोस में किसी से बात नहीं करती थी. सौरभ को किसी ने भी नहीं देखा था. उन्हें तो यकीन नहीं हो रहा कि एक पत्नी इतनी बेरहमी से अपने पति का क”त्ल कर सकती है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया. राहुल ने प्लास्टिक के बड़े ड्रम में भाई की लाश होने का श”क जताया. ड्रम के ढक्कन को सीमेंट लगाकर पूरी तरीके से पैक किया गया था. इसके बाद ड्रम को जब खोला गया तो अंदर से सौरभ की टुकड़ों में ला*श निकली. पूछताछ में पता चला कि साहिल गांजे का नशा करता था और मुस्कान को भी उसने गांजे की लत लगा दी थी. यही वजह है कि मुस्कान साहिल को छोड़ नहीं रही थी.

मजदूरों ने ड्रम ले जाने से किया मना

इलाके के लोगों का कहना है कि इन दोनों ने घर पर कुछ मजदूर बुलाए थे. दोनों चाहते थे कि मजदूरों के हाथ ड्रम में छुपी ला”श को कहीं फिकवा दें, लेकिन सीमेंट के जमने के बाद ड्रम भारी हो गया था, जिसकी वजह से मजदूरों को शक हुआ और उन्होंने ड्रम ले जाने से मना कर दिया था. फिलहाल मर्चेंट नेवी में ऑफिसर सौरभ की ह”त्या के मामले में उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *