

औरंगाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
नवीनगर (औरंगाबाद), 7 अगस्त 2025 — आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 07 अगस्त 2025 को कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र (संख्या-222) के मतदान केंद्र संख्या-76 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय टंडवा, दक्षिणी भाग) पर बीएलओ मनोज कुमार द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में टंडवा पंचायत के संबंधित बीएलए, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, गणमान्य मतदाता एवं आम नागरिकों की सहभागिता रही।

बैठक में विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई:

1. प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन
बीएलओ मनोज कुमार ने बताया कि 1 अगस्त 2025 को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है। इस पर 1 सितंबर 2025 तक दावे और आपत्तियाँ दर्ज कराई जा सकती हैं। इसके लिए प्रपत्र-6, 7 और 8 को ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से भरना आवश्यक है।
2. दावे/आपत्तियों की सीमा और प्रक्रिया
बीएलए को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन अधिकतम 10 दावे या आपत्तियाँ भर सकते हैं, लेकिन इसके साथ निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित घोषणा पत्र को संलग्न करना अनिवार्य होगा।
3. ASD सूची की जानकारी और मतदाता सहयोग
बीएलओ द्वारा प्रारूप सूची तैयार करने के क्रम में ASD (Absent, Shifted, Dead) मतदाताओं की सूची बीएलए और आम निर्वाचकों के साथ साझा की गई। साथ ही, छूटे योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6 और अयोग्य नाम हटाने के लिए प्रपत्र-7 का सहयोग लेने का अनुरोध किया गया।
4. जन जागरूकता पर विशेष बल
बीएलओ ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे घर-घर जाकर या व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक सशक्त हो सके।
उपस्थित प्रमुख लोग:
बैठक में टंडवा पंचायत के वार्ड संख्या-4 की वार्ड सदस्य मुन्नी देवी, आंगनबाड़ी सेविका अर्चना देवी, बीएलए अकलीम, मनोज कुमार मेहता, कृष्ण कुमार, अजय कुमार समेत अन्य नागरिक उपस्थित थे।
बैठक का सफल संचालन बीएलओ मनोज कुमार द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं बीएलए ने मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और समावेशी बनाने के लिए पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com