

बड़कागांव। बड़कागांव विधानसभा में रामनवमी हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक मनाने को लेकर हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल के हाथों अस्त्र-शस्त्र का आज रविवार को वितरण किया जाएगा। बड़कागांव प्रखंड के हरली गांव में दोपहर 1:00 बजे एवं बड़कागांव में दोपहर 2:00 बजे , वहीं पिपरवार में सुबह 10:00 बजे, पतरातू में सुबह 11:00 बजे और भुरकुंडा में दोपहर 12:00 बजे श्रद्धालुओं के बीच अस्त्र-शस्त्र का वितरण किया जाएगा। ज्ञात हो कि रामनवमी में अस्त्र-शस्त्र की पूजा विशेष महत्व रखता है। ताकि समय पर श्रद्धालु अस्त्र-शस्त्र की पूजा कर सकें। उक्त आशय जानकारी विधानसभा सांसद मीडिया प्रतिनिधि उमेश दांगी ने दी ।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com