
रिपोर्ट,अरुण कुमार सैनी
केंदुआ :- बीसीसीएल की पीबी एरिया अन्तर्गत केंदुआडीह थाना स्थित पूराना महाप्रबंधक बंगला, जो वर्तमान में बीसीसीएल का गेस्ट हाउस बना हुआ है के समीप बंद भूमिगत खदान से जहरीले गैस का रीसाव होने से राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला इमामबाड़ा, 5 नंबर बस्ती सहित कई इलाकों में तेज गति से गैस रिसाव होने से अफरातफरी मच गया है तथा लोगों में हड़कंप मच गया। लगभग एक हजार की आबादी वाले इन इलाकों में एक दर्जन से अधिक लोग गैस की चपेट मे आने से बीमार पड़ गए, जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पताल ले जाया गया । सूचना मिलने पर बीसीसीएल की जांच टीम ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया। टीम में बीसीसीएल के महाप्रबंधक जी एस साहा, सेफ्टी ऑफिसर, केंदुआडीह थाना प्रभारी सह निरीक्षक प्रमोद पांडेय सहित अन्य अधिकारी गैस डिटेक्टर मशीन के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया गया कि थाना के समीप स्थित जीएम गेस्ट हाउस के बंद भूमिगत सुरंग खदान के झाड़ियों के आसपास से गैस निकल रही है। वहीं मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय सेफ्टी ऑफिसर, कुसुंडा ने

बताया कि क्षेत्र के आसपास के हर जगह में गैस होने की संभावना है। गैस का प्रतिशत कही 8/%, कही 9% पाया गया है, गैस में दुर्गंध काफी ज्यादा है। अधिकारी इसे उच्च स्तर पर रिपोर्ट बता रहे हैं और गैस रिसाव बंद करने और मुहाने को भराई करने की युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। सूरक्षा के दृष्टि से बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा आसपास के रहने वाले लोगो को नोटिस व अलाउंसमेंट के जरिए जगह खाली करने और सुरक्षित जगहों पर जाने का आग्रह किया जा रहा है ।बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा मौके पर सुरक्षा को लेकर एम्बुलेंस तैयार रखा गया है।

वहीं केंदुआडीह परियोजना पदाधिकारी लखन लाल बरनवाल ने कहा कि गैस की लोकेशन की पहचान का प्रयास जारी है। जैसे ही स्रोत मिलेगा, उसे भरने का काम शुरू कर दिया जाएगा। डिटेक्टर मशीन से जांच चल रही है।स्थानीय लोग सिरदर्द, उल्टी और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्या की बात कह रहे हैं। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। स्थानीय टिंकू अंसारी ने बताया कि इलाके में कई लोग अचानक बीमार हो गए हैं। वहीं,के निवासी रामकिशन ने बताया कि गैस के प्रभाव से उनका पालतू तोता भी मर गया।
स्थानीय महेश गोस्वामी ने बताया कि उनकी बच्ची सुबह घर से निकलते ही चक्कर खाकर गिर गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि उसे जहरीली गैस का असर हुआ है। उन्होंने दावा किया कि पूर्व में दर्जनों लोग प्रभावित हो चुके हैं, वे परिवार सहित अस्थायी रूप से धनबाद शिफ्ट हो गए हैं।साथ ही स्थानीय लोगो ने कहा की तीन चार दिनों से गैस रिसाव हो रहा था । आज काफ़ी मात्र में गैस रिसाव हो रहा है ।
जिससे दर्जन लोग इसकी चपेट में आ कर बीमार हो के अस्पताल में भर्ती हो गए है ।गैस रिशव की सूचना मिलते ही धनबाद विधायक राज सिन्हा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर दूरभाष पर धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन व सीएमडी को जानकारी देते हुए अभिलंब गैस रिसाव से निजात दिलाने की बात की । वहीं केन्दुआडीह थाना प्रभारी सह निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने बताया कि गैस रीसाव से केन्दुआडीह नयाधौडा निवासी प्रियंका कुमारी उम्र लगभग 25 वर्ष पति विकास शर्मा का ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।मृतिका का दो पुत्र है।युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अफवाह पर ध्यान न देते हुए, सुरक्षित स्थान पर बसने का आग्रह किए।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
