
रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी दीपावली के दूसरे दिन काली पूजा दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी । इस संबंध में बताया जाता है कि बराकर शहर के बेगूनिया स्थित बेगुनिया बराकर व्यवसाई समिति द्वारा भव्य काली पूजा का आयोजन किया जाता है । लेकिन दीपावली के कारण उस दिन दर्शन करने वाले भक्तों की भीड़ कम रहती है ।

लेकिन दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार को काली पूजा दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गई । इस दौरान बेगुनिया मोड़ से लेकर स्टेशन रोड का आधा बाजार खचाखच लोगों से भरा हुआ था । लोग अपने परिवार के साथ मां काली के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे । वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर पुलिस की ओर से चाक चौबंद सुरक्षा का इंतजाम किया गया था । सभी जगह पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी तथा ट्रैफिक जवान यातायात सामान्य रखने की चेष्टा में तत्पर रहे ।

पूजा कमेटी की ओर से भी कमेटी के सदस्य श्रद्धालुओं की सहायता में तत्पर दिखे । इस संबंध में बेगुनिया व्यवसाई समिति के शंकर शर्मा ने बताया कि आज मां काली के दर्शन करने वालों की ज्यादा है
। उन्होंने बताया कि प्रशासन के सहयोग से कमेटी के सदस्य लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं ताकि किसी भी भक्त को कोई असुविधा न हो । तथा लोगों का आवागमन सामान्य रूप से होता रहे । वही भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया ।
There is no ads to display, Please add some






Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com