

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी: कुल्टी ब्लांक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जाकिर हुसैन के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम को वार्ड नंबर 66 आसनसोल नगर निगम के विरुद्ध में धिक्कार जुलूस निकाला गया। जुलूस बलतोड़िया से निकल कर मनबड़िया क्षेत्र तक गया।

इस दौरान युवा के ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि आसनसोल नगर निगम बनने के बाद से कुल्टी विधानसभा क्षेत्र का विकास का कार्य ठप हो गया हैं। बलतोड़िया से मनबड़िया तक कइ जगह सड़क टूटी हुई हैं। नियामतपुर चौराहे के पास जो सड़क इस्को बर्नपुर जाती हैं। सड़क जर्जर अवस्था होने के कारण आज एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची। जिसमे दर्जनभर बच्चे सवार थे। नियामतपुर से चितरंजन जाने वाली सड़क जर्जर अवस्था में हैं। कुल्टी का न्यू रोड, थाना मोड़ सन्यासी स्थान से एलसी मोड़ तक जीटी रोड जर्जर अवस्था में हैं। जिसकी मरम्मती का कार्य नहीं किया जा रहा हैं।

इस दौरान जिला अध्यक्ष देवाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि आसनसोल नगर निगम बनने के बाद से कुल्टी क्षेत्र की अनदेखी की गई हैं। ग्रामीण क्षेत्र की आंतरिक सड़क और ड्रेन की मरम्मत नहीं हो रही हैं। सड़क पर ड्रेन का पानी बह रहा हैं। जिससे इलाके में रोगियों की संख्या बढ़ रही हैं। पी डब्ल्यू विभाग भी गहरी नींद में सौ रहा हैं और जीटी रोड की मरम्मती नहीं की जा रही हैं। जब कि आसनसोल नगर निगम के सबसे अधिक राजस्व लगभग पांच करोड़ रुपए प्रतिमाह कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से मिल रहा हैं। उसके बावजूद विकास का काम ठप हैं।
जिला महासचिव शशि दुबे ने कहा आसनसोल नगर निगम लूट खसोट का अड्डा बन गया हैं। विकास के नाम पर सरकारी धन की लूट हो रही हैं। आम जनता के पैसा को लूटा जा रहा हैं। जिसके खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जायेग। इस अवसर पर सौभिक मुखर्जी, इम्तियाज खान, सिराजुल, बाबू बनर्जी, हराधन मंडल और कुल्टी ब्लांक कांग्रेस के अध्यक्ष सुकांत दास उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com