
मोतिहारीः वक्फ बिल पास होने के बाद जदयू में नाराजगी साफ दिख रही है. एक बार फिर जदयू के 15 नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पूर्वी चंपारण जिले के ढ़ाका विधानसभा क्षेत्र से जदयू नेताओं का इस्तीफा का मामला सामने आया है. ढ़ाका प्रखंड के 15 जदयू नेता व कार्यकर्ताओं ने त्यागपत्र देकर नीतीश कुमार को अपनी मंशा से अवगत करा दिया है.
क्या पार्टी पर पड़ेगा असर?:

हालांकि पार्टी जिला नेतृत्व का मानना है कि इससे पार्टी के सेहत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. ढ़ाका प्रखंड अध्यक्ष युवा जदयू ढाका गौहर आलम, नगर परिषद कोषाध्यक्ष मो. मुर्तजा, प्रखण्ड युवा उपाध्यक्ष मो.शब्बीर आलम, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मौसिम आलम, नगर सचिव जफीर खान, नगर महासचिव मो.आलम, प्रखंड युवा महासचिव मो.तुरफैन ने इस्तीफा दिया है.

इन्होंने दिया इस्तीफा:
इधर, जदयू नगर उपाध्यक्ष मो. मोतिन, करमावा पंचायत युवा अध्यक्ष सुफैद अनवर, प्रखंड युवा उपाध्यक्ष मुस्तफा कमाल (अफरोज), प्रखंड युवा सचिव फिरोज सिद्दिकी, नगर महासचिव सलाउद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी नगर महासचिव सलीम अंसारी, नगर सचिव एकरामुल हक और नगर सचिव सगीर अहमद ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष को सौंप दिया है.
पार्टी पर विश्वासघात का आरोप:
इस्तीफा देने वाले जदयू नेताओं का कहना है कि पार्टी ने उनलोगों के साथ विश्वासघात किया है. प्रखंड युवा जदयू अध्यक्ष गौहर आलम ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर पार्टी अल्पसंख्यकों के भावनाओं का ख्याल रखेगी. ऐसा हमलोगों को विश्वास था लेकिन पार्टी ने हमलोगों के साथ विश्वासघात किया है.
“पार्टी ने हमलोगों के साथ विश्वासघात किया इसलिए हमलोगों नहीं पार्टी छोड़ा है. अभी कई और अल्पसंख्यक नेता जदयू छोड़ने वाले हैं. सभी लोगों ने मिलकर इस्तीफा सौंप दिया है.” -गौहर आलम, प्रखंड अध्यक्ष, युवा जदयू
‘नेताओं से बात करेंगे’:
जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया कि दल के अंदर लोकतांत्रिक व्यवस्था है. जिन लोगों ने इस्तीफा दिया है उनसे बात की जाएगी और पार्टी के स्टैंड के बारे में बताया जाएगा. पार्टी के कई सुझावों को वक्फ संशोधन बिल में शामिल किया गया है, इसके बारे में उन्हें बताया जाएगा.
4 दिन पहले भी इस्तीफा: इससे पहले भी 4 अप्रैल को पार्टी के कई मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा दिया था. खुद को जदयू के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव बताने वाले नवाज मलिक, जदयू नेता कासिम अंसारी , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शहनवाज आलम, जेडीयू के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव मोहम्मद तबरेज़ सिद्दीकी अलीग ने इस्तीफा दिया था.हालांकि इसमें से कुछ नेताओं को पार्टी में होने से नकार दिया गया था.
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
