
गोबिंदपुर । गोविंदपुर कुम्हारडीह निवासी यदि प्रतिभा हो तो आर्थिक कठिनाइयाँ भी सपनों के रास्ते में रोड़ा नहीं बन सकतीं ऐसे ही संघर्ष और मेहनत की कहानी है गोबिंदपुर अभिषेक कुमार की जिन्होंने अपनी कला और समर्पण के दम पर बचपन का सपना साकार कर इंडियन आइडल के मंच तक का सफर तय किया सरायढेला में चाट और गुपचुप का ठेला चलाने वाले अंजय साव के बेटे अभिषेक कुमार ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले संगीत के सबसे बड़े रियलिटी शो इंडियन आइडल 16 में अपनी जगह बनाई अभिषेक की प्रारंभिक शिक्षा कोयला नगर डीएवी स्कूल से हुई बचपन से ही गीत-संगीत में गहरी रुचि रखने वाले अभिषेक ने महज तीन साल की उम्र में अपने मामा और भजन गायक पंकज सांवरिया के साथ स्टेज पर पहला प्रदर्शन किया था!
धनबाद में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से म्यूजिक में मास्टर्स डिग्री हासिल की इंडियन आइडल का ऑडिशन बड़े शहरों में आयोजित किया जाता है और अभिषेक ने कोलकाता ऑडिशन में अपनी गायकी से जजों को प्रभावित कर मुंबई का टिकट हासिल किया टीवी पर दिखे विजुअल में जब श्रेया घोषाल ने उनसे पूछा कि उनकी सबसे बड़ी इच्छा क्या है!

तो अभिषेक ने बताया कि उनके पिता ठेला चलाते हैं और अभी उनकी प्राथमिक इच्छा एक फ्रीज खरीदना है इस पर बादशाह ने कहा कि “इस शो से जो तुम सीखोगे और नाम कमाओगे, वही तुम्हारी सारी इच्छाओं को पूरा करेगा अभिषेक ने अपनी गायकी से जजों का दिल जीत लिया और दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। धनबाद के संगीत प्रेमी अपने शहर के इस युवा कलाकार को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं उनकी बहन भी लॉ की पढ़ाई कर रही है और एक सिंगर हैं!

अभिषेक, इंडियन आइडल में पहुंचने वाले धनबाद के चौथे कलाकार हैं 2007 में पूजा चटर्जी, मियांग चांग और अभिषेक कुमार मिश्रा का चयन हुआ था 18 वर्षों के बाद एक बार फिर धनबाद का अभिषेक कुमार अपने सुरों की दुनिया से दर्शकों का मन मोहने पहुंचे हैं!
There is no ads to display, Please add some






Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
