

लेह/कारगिल: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र अचानक हिंसक हो गए, जिसके बाद उन्होंने लेह स्थित बीजेपी दफ्तर के सामने सीआरपीएफ की एक गाड़ी में आग लगा दी। इस घटना ने प्रशासन और केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
लद्दाख में लंबे समय से दो प्रमुख समूह — लेह एपेक्स बॉडी (LAB) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) — अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। उनकी प्रमुख मांगें निम्नलिखित हैं:

पूर्ण राज्य का दर्जा: प्रदर्शनकारी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं।

छठी अनुसूची की संवैधानिक सुरक्षा: वे चाहते हैं कि लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची के तहत विशेष सुरक्षा मिले, ताकि यहाँ की जमीन, संस्कृति और पहचान सुरक्षित रहे।
सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता: स्थानीय युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग।
अलग लोकसभा सीटें: लेह और कारगिल को एक-एक, यानी दो अलग लोकसभा सीटें दी जाएं।
शिक्षाविद और पर्यावरणविद सोनम वांगचुक भी इस आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा रहे हैं। उन्होंने इन मांगों के समर्थन में कई बार उपवास रखा है, जिससे यह आंदोलन राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि केंद्र सरकार उनकी मांगों को लगातार अनसुना कर रही है, जिसके चलते उन्हें मजबूरी में यह हिंसक कदम उठाना पड़ा। प्रशासन अब स्थिति को नियंत्रित करने और आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com