

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी । कुल्टी रेलवे स्टेशन के पास दो गुट में बीती रात झड़प हो जाने के बाद रविवार की सुबह से ऑटो और टोटो चालक हड़ताल पर चले गए । जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।
दो गुटों में हुए विवाद को लेकर शेरू , आदिल ,जहांगीर , जुबेर ,नौशाद , कुर्बान ,फैयाज ,इम्तियाज , नियाज़ , ने बताया है कि लालबाजार घाटी मोड के एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था । उसके कुछ देरी के बाद शनिवार की रात आठ बजे के लगभग घाटी मोड से एक दर्जन युवक आए और मारपीट करने लगे । जिससे वहां भगदड़ मच गई । इस बीच मारपीट में शेरू और आदिल घायल हुए है ।

कुल्टी पुलिस को सूचना मिलने पर कुल्टी थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज कृष्णेंदु दत्ता पुलिस दल के साथ रात आठ बजे से लेकर ग्यारह बजे तक घटना स्थल पर डटे रहे । जिससे मामले की गंभीरता को समझा जा सकता है । इस बीच पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद हिदायत देकर रात ग्यारह बजे के बाद सभी को छोड़ा गया ।

दूसरी ओर घटित घटना को लेकर आज सुबह में कुल्टी रेलवे स्टेशन से खुलने वाले ओटो और टोटो चालक हड़ताल पर चले गए । जिससे थाना मोड , श्रीपुर मोड , गंगोटिया गांव , रानीतालाब जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा । ओटो और टोटो चालकों ने कहा कि हम लोगों की स्थानीय प्रशासन से यह मांग है कि दोषियों पर कारवाई की जाय ।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com