

बलियापुर: पुलिस ने सोमवार को प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के पास आसनसोल पेसेंजर से उतरी महिला का चांदी का चैन एवं सोने का लॉकेट झपट भागने वाले तीनों आरोपियों को धरदबोच पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। घटना 28 जून रात आठ बजे की है। आसनसोल पेसेंजर ट्रेन से उतरकर भुक्तभोगी महिला प्रधानखंता स्थित अपने घर पैदल जा रही थी। इसी बीच पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने महिला को घेर उसके गले का चैन व लाकेट छीन लिया। मौके पर वहां गश्ती पुलिस मौजूद थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहयोग से घटना को अंजाम दे भाग रहे गोलू केशरी नामक बदमाश को मौके पर ही धर दबोचा। कतरास निवासी गोलू केशरी के निशानदेही पर पुलिस ने बाकि दो बदमाशों को कतरास श्यामडीह मोड़ व सलामडीह गांव से छापामारी कर धर दबोचा। घटना में संलिप्त बाकी बदमाशों का नाम प्रेम उर्फ सौरभ साहनी व सचिन गोस्वामी बताया जाता है।
बलियापुर में हुल दिवस मनाया

बलियापुर: सांवलापुर में सोमवार को हुल दिवस मनाया गया। सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। भाजपा नेत्री तारा देवी, जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, रविश्वर मरांडी, बादल रवानी, विरेंद्र हांसदा, मनोज मिश्रा, निताई रजवार, प्रकाश बाउरी, अरविंद पाठक, विश्वजीत मुखर्जी, नित्यानंद मंडल, दरवारी महली आदि मौजूद थे। दूसरी ओर दाड़दाहा में हुल क्रांति समिति दाड़दाहा द्वारा हुल दिवस मनाया गया। सिद्धू-कान्हू, चांद, भैरव के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुखलाल मरांडी, हैदर अली, राजेंद्र किस्कू, समीर कुमार मुर्मू, राकेश मल्लिक, भोलानाथ महतो, लखीराम मांझी, नुनूलाल हेम्ब्रम, नरेश हेम्ब्रम, सुधीर हांसदा, समिति के ललीत हेम्ब्रम, रमेश मरांडी आदि मौजूद थे। पांडेयडीह गांव में हुल दिवस के मौके पर मांझी हाड़ाम रघु किस्कू, पूर्व मुखिया समीर कुमार मुर्मू, नुनूलाल हेम्ब्रम, नरेश हेम्ब्रम, मनोहर हेम्ब्रम आदि मौजूद थे।

जिप सदस्य उषा महतो ने सोलर जलमीनार का किया उद्घाटन
बलियापुर: जिला परिषद सदस्य उषा महतो ने सोमवार को घड़बड़ के कालाझोर गांव में सौलर जल मीनार का उद्घाटन किया। वहीं बलियापुर हटिया में शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। दोनों निर्माण कार्य जिला परिषद मद का है। जिला परिषद सदस्य उषा महतो ने कहा कि कालाझोर गांव में भीषण जलसंकट को देखते हुए सोलर जल मीनार का निर्माण कराया गया है। सोलर जल मीनार निर्माण के बाद गांव में जलसंकट का समाधान हुआ है। कहा कि बलियापुर हटिया में मंगलवार, शनिवार व गुरुवार को हटिया लगती है। काफी संख्या में क्षेत्र के लोग आते हैं। शौचालय निर्माण कार्य होने से लोगों को काफी सुविधा होगी। क्षेत्र में जिला परिषद मद से जो भी अधूरा कार्य है। जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। मौके पर सुरेन्द्र कुमार महतो, कृष्णा बाउरी, सूरज बाउरी, बादल मल्लिक, रूपेश भंडारी, बाटुल मोदी, भोला कालिंदी, संजय दास, कीर्तन धीवर, मनोज भंडारी, कन्हाई धीवर, मनोज सहिस आदि मौजूद थे।
लायंस क्लब ऑफ बलियापुर की ओर से रक्त जांच शिविर
बलियापुर: लायंस क्लब आफ बलियापुर के द्वारा बलियापुर बाजार में निशुल्क रक्त जांच व ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 15 महिलाओं ने जांच कराई। जिन महिलाओं में कमी पाई गई उन्होंने चिकित्सक से परामर्श करने की सलाह दी गई। जांच का कार्य संजीत भंडारी के द्वारा किया गया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष देवव्रत मुखर्जी ने कहा कि क्लब द्वारा हर महीने की तीस तारीख को निशुल्क शिविर लगाया जाता है। मौके पर अध्यक्ष देवव्रत मुखर्जी, लायन गिरधारी लाल अग्रवाल, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, शंकर रविदास, अंकित लिखमनिया, स्वपन कुमार महतो, आशीष मंडल का योगदान सराहनीय रहा।
दोलाबड़ में प्रतिभा सम्मान समारोह
बलियापुर: दोलाबड़ पंचायत में सोमवार को मुखिया सुनीता मल्लिक के नेतृत्व में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष 2025 की मैट्रिक ओर इंटर मीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुखिया सुनीता मल्लिक ने कहा कि ग्रामीण बच्चों के हौसला अफजाई करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम किए गए हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर बरूण सरकार ने किया। मौके पर भोलानाथ महतो, जय बनर्जी, हीरालाल महतो, ईश्वर मरांडी, राजकुमार महतो, दिलिप गोप, संजय महतो, दीपक पाण्डेय, कार्तिक आचार्य, अर्जुन गोप, राकेश मल्लिक, गोलक बिहारी महतो, अजीत गोप, शंभू प्रमाणिक आदि मौजूद थे।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com