चंचल गोस्वामी
गोविंदपुर: गोविंदपुर थाना प्रभारी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर आसनसोल की तरफ से आ रहे एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने वाहन के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, पिकअप वाहन (संख्या BR06GF-6871) पर अवैध शराब लादकर झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल से बिहार ले जाया जा रहा था। सूचना की पुष्टि के बाद, थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत ने अपनी टीम के साथ मोहन पेट्रोल पंप के सामने जीटी रोड पर वाहन चेकिंग शुरू की।
चेकिंग के दौरान, जैसे ही संदिग्ध वाहन आता दिखा, पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया। चालक ने गाड़ी खड़ी करके भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि गाड़ी में अवैध शराब है।
जब्त सामान और आरोपी का विवरण:
पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली, तो उसमें 125 कार्टून Royal Challenge विदेशी शराब मिली। प्रत्येक कार्टून में 180 मिलीलीटर की 48 बोतलें थीं, जिससे कुल 6000 बोतलें जब्त की गईं। इसके अलावा, वाहन में 10 बोरे आलू और एक कीपैड मोबाइल भी मिला।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदुमन कुमार (23), पिता-चरितर पासवान, निवासी कल्याणपुर, बिहारशरीफ, नालंदा (बिहार) के रूप में हुई है।
इस मामले में गोविंदपुर थाने में कांड संख्या 408/2025, दिनांक 30/08/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। छापामारी टीम में थाना प्रभारी के साथ संतोष कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, हवलदार पुरुषोत्तम यादव और आरक्षी संजय कुमार शामिल थे।