
मधुबनी : अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ,बिहार प्रदेश की एक बैठक मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर प्रखंड के सूखासन गाँव मे हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री राजदेव रमन मंडल एवं संचालन कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम मंडल ने किया ।

बैठक में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजदेव रमन मंडल ने कहा कि धानुक समाज का इतिहास एक गौरवशाली इतिहास है,जिसे हम सबको जानना और पढ़ना चाहिए।आजादी के बाद से सरकार की उपेक्षा एवं समाज मे विखराब के कारण हमारा समाज आज विकास के हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है जो एक गंभीर चिंता का विषय है।


हम संगठन के माध्यम से देश एवं राज्य स्तर पर अपने समाज को संगठित करते हुए संघर्ष के विकल्प को तैयार कर रहें हैं, क्योंकि जो समाज संगठित रहा है वो विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य इस सामाजिक संगठन के माध्यम से अपने धानुक समाज के हर वर्ग को संगठित करते हुए सबके सहयोग, प्रयास एवं तालमेल से समाज को शिक्षा,चिकित्सा,रोजगार,बंधुता एवं अन्य लाभकारी क्षेत्रों में आगे बढ़ाते हुए एक उन्नत धानुक समाज का निर्माण करना है एवं रूढ़िवादी व्यवस्था के खिलाफ जागरूक भी करना है।

बैठक के उपरांत सर्वसम्मति से मधेपुरा जिला में संगठन का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष के पद पर बब्बी मेहता (सरपंच)एवं जिला महासचिव के पद पर सेवानिवृत्त शिक्षक श्री अशोक मेहता को चुना गया।
बैठक को संगठन के संरक्षक-नारायण मंडल,प्रदेश सचिव-शिवनारायण मंडल,. अमरजी मंडल,प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ-नीलम देवी,रासलाल मंडल,अमित मंडल इत्यादि लोगों ने संबोधित किया।
There is no ads to display, Please add some







