
पंकज ठाकुर
बड़कागांव।बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत बादम के ऐतिहासिक बीएमसी फुटबॉल मैदान में आयोजित एकता फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रेड आर्मी बाबुपारा हजारीबाग बनाम केएफसी सांडी रामगढ़ के बीच संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक खेला गया। मैदानी गोल कोई भी टीम करने में कामयाब नहीं

रहा जिसके कारण प्लेंटी सूट में रेड आर्मी बाबुपारा हजारीबाग की टीम ने एक गोल से टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।उक्त टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग ली थी। विजेता टीम को मुख्य अतिथि बड़कागांव अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार के हाथों ट्रॉफी एवं 40000 नगद का पुरस्कार जबकि उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि बड़कागांव थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता के हाथों ट्राफी एवं 20 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज विजेता टीम के खिलाड़ी शशि कुमार को मेडल झामुमो के

जिला प्रवक्ता सतीश कुमार दास द्वारा दिया गया। जबकि मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के खिलाड़ी चंद्रशेखर किशोर यादव को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट ऑफ़ गोलकीपर का पुरस्कार बुलबुल को मिला। फाइनल मैच का रेफरी शरीफुला उर्फ गुड्डू लाइंसमेन संजय पासवान, संदीप कुमार, खेल का आंखों देखा हाल कार्तिक कुमार, पंचायत समिति सदस्य सांसद प्रतिनिधि कृष्णा राम, मुखिया प्रतिनिधि दीपक दास द्वारा संयुक्त रूप से सुना रहे थे। पुरस्कार वितरण को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि खेल में एक की हार एवं एक की जीत होती है। लेकिन दोनों टीम बहुत ही रोमांटिक एवं संघर्ष पूर्ण खेल का प्रदर्शन किया। खेल में ना कोई बड़ा होता है ना कोई छोटा। टूर्नामेंट का सफल आयोजन एवं अच्छे माहौल के लिए बधाई के पात्र हैं।उन्होंने घोषणा की कि 10 दिन के बाद इसी मैदान में पुनः दूसरा टूर्नामेंट का आयोजन शुरू की जाएगी। पुरस्कार वितरण के बाद मैदान में जमकर आतिशबाजी एवं आयोजक टीम के युवकों ने घंटों डांस का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष बेलाल सगीर उर्फ पिंटू खान, सचिव साजिद हुसैन उर्फ सोनू खान, उपाध्यक्ष डॉलर खान,
उपसचिव ताबीज़ खान, संरक्षक रियाज अहमद, अकमल खान, सहयोगी शाहबाज खान,, वसीम खान, अफरीदी खान,शेख अब्दुल्ला, मोहम्मद हुसैन, सफीउल्लाह, मुजाहिद खान, हाजी समूह, विषमौल, सफदर आलम, दीपक दास, रंजन रविदास, वासुदेव यादव नदीम खान ,शाहिद अहमदz जहीर अहमद, मंजर खान, संजय, अफरीदी खान, विकी खान, अफरीदी खान, फैजल खान, फैसल खान, अयान खान, नौशाद खान, दिलशाद खान, इमाम हुसैन, राकेश रवि, असगर खान, शहजाद खान, आदित्य उपस्थित है।
There is no ads to display, Please add some






Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
