• Mon. Jan 19th, 2026

सिदाडीह मेला 2026: फुटबॉल टूर्नामेंट के ‘ग्रुप-ए’ में ए.एफ.सी. नागडीह ने मारी बाजी

Byadmin

Jan 17, 2026

 

​सिदाडीह (सरायकेला-खरसावां): नवयुवक आदिवासी कल्याण समिति, सिदाडीह के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक मेले का भव्य आगाज हुआ। मेले के दौरान आयोजित जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट (32 टीम) के ‘ग्रुप-ए’ का फाइनल मुकाबला शनिवार, 17 जनवरी 2026 को संपन्न हुआ।

​ग्रुप-ए के परिणाम और पुरस्कार

​शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:

​प्रथम पुरस्कार: ए.एफ.सी. नागडीह (बम्पर खस्सी + ₹10,000)

​द्वितीय पुरस्कार: मंजीत FC (बम्पर खस्सी + ₹8,000)

​तृतीय पुरस्कार: हेम्ब्रम FC (बम्पर खस्सी)

​चतुर्थ पुरस्कार: रामो स्पोर्टिंग झँझडीह (बम्पर खस्सी)

​आयोजन की मुख्य झलकियाँ

​मेले के दौरान केवल फुटबॉल ही नहीं, बल्कि पारंपरिक खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही।

​16 जनवरी: टुसू पूजा, पाड़ा (मुर्गा लड़ाई) और फुटबॉल मैचों का आयोजन हुआ।

​17 जनवरी: फुटबॉल फाइनल के साथ-साथ ‘बुढ़ीगाड़ी नाच’ ने दर्शकों का मन मोह लिया।

​प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति

​कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व उप-मुखिया राजाराम महतो, सुशांत टुडू, धनपाल टुडू, सुरेश टुडू, अध्यक्ष सुकू मुर्मू, सचिव सालखू टुडू और लखिन्द्र टुडू समेत समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।

​आगामी आकर्षण: 18 और 19 जनवरी को महामुकाबला

​समिति ने जानकारी दी कि मेले का रोमांच अभी बाकी है। 18 और 19 जनवरी को ‘ग्रुप-बी’ की फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।

​विजेता पुरस्कार: ₹1,00,000 (एक लाख रुपये)

​उपविजेता पुरस्कार: ₹70,000

साथ ही, शाम को भव्य ‘मुर्गा पाड़ा’ (मुर्गा लड़ाई) का भी आयोजन किया जाएगा।

​विशेष नोट: मेले में शांति बनाए रखने के लिए समिति द्वारा शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया ग


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *