
पटना : बिहार में आजकल जमकर एनकाउंटर की घटनाएं हो रही है. जबसे अररिया, मुंगेर, समस्तीपुर में पुलिस वालों की हत्या हुई है. उसके बाद से प्रशासन की तरफ से पुलिस को खुली छूट मिली है. अगर कोई अपराधी गलत करता है तो उसके साथ वैसा ही सलूक किया जाए. कुछ ऐसा ही मामला पटना से सामने आया है.
पटना में मुठभेड़ : राजधानी पटना के दानापुर में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुआ है. कई राउंड गोली चली है. पुलिस की गोली से विवेक नामक अपराधी घायल हो गया है. मौके से पुलिस ने एक पिस्टल समेत आधा दर्जन गोली के खोखे को बरामद किया है.

दानापुर में हुई थी हत्या : अब जरा आपको इसके पीछे की कहानी बताते हैं. दानापुर में 13 जून को दिनदहाड़े श्रवण कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना का आरोप विवेक पर लगा था. जिसके बाद विवेक ने दानापुर थाना में आत्मसमर्पण किया था. आत्मसमर्पण के बाद पुलिस के द्वारा सुरक्षा कारणों से विवेक को नौबतपुर थाने में रखा गया था.

हथियार बरामद करने पहुंची पुलिस : पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान विवेक ने स्वीकार किया कि उसने हत्या में इस्तेमाल किया हथियार दानापुर थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट इलाके में छुपाया है. इसी सूचना पर पुलिस विवेक को लेकर हथियार की बारामदगी के लिए बताए गए जगह पर पहुंची.
पुलिस पर की फायरिंग : आरोप है कि इसी दौरान आरोपी विवेक आक्रामक हो गया. पिस्टल निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिस हथियार से उसने हत्या की थी, उसी से हमला किया. पुलिस ने भी जवाबी करवाई की, जिसमें विवेक के पैर में गोली लगी है. यह कार्रवाई SSP पटना अवकाश कुमार के नेतृत्व में किया गया. जिसमें दानापुर एएसपी भानु प्रताप, थाना अध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
आधा दर्जन खोखे बरामद : घायल अवस्था में विवेक को पहले दानापुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया. फिर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल और करीब आधा दर्जन गोली के खोखे को बरामद किया है.
”आरोपी की ओर से लगभग तीन से चार राउंड फायरिंग की गई थी. पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई, जिसमें अपराधी विवेक को पैर में गोली लगी है. फिलहाल पुलिस द्वारा चलाए गई गोली की गणना की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.”- अवकाश कुमार, एसएसपी, पटना
‘गोली का जवाब गोली से ही मिलेगा’ : आपको बता दें कि 12 जून और 13 जून यानी 48 घंटे में बिहार में चार एनकाउंटर हुए. 12 जून को हाजीपुर में एनकाउंटर, 13 जून को पटना में एनकाउंटर, 13 जून को मुजफ्फरपुर में एनकाउंटर और 13 जून की रात फिर से पटना में एनकाउंटर की घटना हुई. पटना एनकाउंटर के बाद एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि, ”अगर कोई अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो आत्मरक्षा में गोली का जवाब गोली से मिलेगा.”
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
