

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सप्ताह व्यापी पुलिस दिवस मनाया जा रहा है । इसी क्रम में विभिन्न विभागों में विभिन्न आयोजन कर सेवा कार्य किया जा रहा है । इसी क्रम में बुधवार को कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स के टाउनशिप स्थित कुल्टी ट्रेफिक गार्ड कार्यालय में स्वास्थ्य जांच तथा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसका नेतृत्व कुल्टी ट्रैफिक गार्ड के एएसआई सपन रजक ने किया । इस दौरान शिविर में आसपास के क्षेत्र के लगभग 70 लोगों ने अपना जांच करवाया ।

इस संबंध में कुल्टी ट्रैफिक गार्ड के एएसआई सपन रजक ने बताया कि पुलिस डे विभिन्न थाना चौकिया में कार्यक्रम के माध्यम से मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत कुल्टी ट्रेफिक गार्ड कार्यालय में पुलिस दिवस का पालन करते हुए आसनसोल के नारायणी आई हॉस्पिटल के सहयोग से लोगों के आंखों की जांच की गई ।

जिसमें क्षेत्र के 70 लोगों ने अपने-अपने आंखों की जांच कराया । उन्होंने बताया कि पुलिस हमेशा लोगों के सहयोग हेतु अपने घर परिवार से दूर रहकर कार्य करती है ।
जहां भी हमारी तैनाती होती है वहां के लोग हमारे परिवार जैसा होते हैं और उनकी देखभाल सुरक्षा कि जिम्मेदारी हमारी रहती है । इस उद्देश्य का पालन करते हुए यह शिविर का आयोजन किया गया । ताकि लोग इस शिविर में आकर इसका लाभ उठाएं और अपना-अपना जांच कुशल चिकित्सकों से करवाएं । इस अवसर पर नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के निदेशक मिहिर मंडल तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com