

धनबाद: सत्यम शिवम् सुंदरम दुर्गा पूजा कमिटी , झारखंड मैदान, हिरापुर की एक बैठक व प्रेस वार्ता झारखंड मैदान के निकट स्थित होटल प्रियांशि में आयोजित की गयी!
अध्यक्ष मनोज मालाकार व सचिव उमेश यादव के नेतृत्व में सशक्त कार्यकर्ताओं की पूरी टीम झारखंड मैदान पूजा कमिटी के दुर्गा उत्सव को भव्य बनाने को सदैव प्रतिबद्ध रहती है!

प्रेस वार्ता में बताया गया कि बंगाल के कारीगरों द्वारा लाखों घड़ो के इस्तेमाल से एक भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है! मिट्टी के घड़ों से निर्मित इस पंडाल को बनाने में बंगाल के ये हस्तशिल्पी महीनों से तैयारी में लगे हुए हैं और नयनाभिराम पंडाल के निर्माण में दिन रात लग कर इसे संपुर्ण करने में जुटे हुए हैं!

कमिटी के द्वारा इस पंडाल परिसर में प्रारंभिक चिकित्सा सुविधा , पेयजल की सुविधा, शौचालय की सुविधा, तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सी सी टिवी की समुचित व्यवस्था की गयी है!
दर्शनार्थियों के लिए अभय सुंदरी स्कूल परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए निशुल्क व्यवस्था भी की गयी है!
हर साल के भांति सप्तमी, अष्टमी व नवमी को भोग वितरण की व्यवस्था की गयी है ! नवमी को विशेष भोग सभी मोहल्ले में घर घर जा कर वितरित किया जायेगा!
बंगाल के चंदन नगर से आये कारीगरों द्वारा विधुत संयोजक सोष्टी पाल के नेतृत्व में एक सुंदर व आकर्षक विधुत सज्जा की परिकल्पना को अंतिम रूप दीया जा रहा है!
कमिटी द्वारा षष्ठी तिथि के दिन संध्या 7.30 बजे मुर्ति उद्घाटन के लिए धनबाद के विधायक राज सिन्हा को आमंत्रित किया गया है! अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार जी को पंडाल उद्धाटन के लिए आमंत्रित किया गया है! मेला परिसर का उद्घाटन श्री विकास रंजन ( पप्पू सिंह) करेंगे!
इस वर्ष मां की मुर्ति के विसर्जन को सात्विक व अनुठा बनाने की एक नई पहल की गयी है! मां की मुर्ति के विसर्जन को शौभा यात्रा के रुप में दिनांक 4/10/25 को सुबह 11 बजे धनबाद की जनता के संग आयोजित करने का एक प्रयास प्रथम बार धनबाद की धरा पर किया जायेगा!
दुर्गा वाहिनी के रूप में 20 स्कुटी पर 40 युवतियों की एक टोली सर पर बिकानेरी साफा बांध कर , हाथ में ध्वजा ले कर इस विसर्जन की अगुवाई करेंगी!
रामगढ़ सुनामी बैण्ड अपनी टिम के साथ विसर्जन में सम्मिलित रहेंगे!
बंगाल से पधार रहे कलाकार कृष्ण राधा की रूप सज्जा में सखी सहेलियों व मोर की टोली के साथ शौभा यात्रा की शोभा को चार चांद लगायेंगे!
दिल्ली ढोल के नाम से प्रचलित एक ढोल टीम शौभा यात्रा में सम्मिलित रहेगी!
लाल पाड़ की सफेद साड़ी पहन कर 30 महिलाएं हाथ में धुनुची ले कर चलेंगी!
बंगाल से आमंत्रित ढाक पार्टी अपने चिर परिचित अंदाज में शौभा यात्रा में ढाक की वह धुन सुनाएगी जिसे सुनने को हम सभी पुरे एक वर्ष इंतजार करते हैं!
लाल पाड़ की साड़ी पहने हुए 6 महिलाएं शंख बजाते हुए शौभा यात्रा में माँ के मुर्ति की अगुवाई करेंगी साथ ही साथ 10 महिलाएं मां का चंवर ले कर चलेंगी! उनके साथ 10 महिलाएं माँ के छत्र के साथ शौभा यात्रा में सम्मिलित रहेंगी!
साथ होगी कार्यकर्ताओं के नम आखों से भरी विसर्जन के लिए ले जायी जा रही माँ की प्रतिमा !
इस यात्रा में बिकानेरी साफा बांधे हुए युवाओं की एक बड़ी टोली हाथ में ध्वजा व तलवार लेकर यात्रा में राम सेना के रूप में शामिल रहेगी!
डमरू झांझ की एक टीम को आमंत्रण भेजा गया है! उनके उपलब्धता पर शौभा यात्रा में इस टीम का भी समावेश रहेगा!
अंत में समिति के प्रेस प्रभारी विकास साव ने सभी प्रेस संवाददाता बंधुओ व छायाकार बंधुओं का प्रेस वार्ता मे आने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि समिति द्वारा निर्मित पंडाल, पंडाल की भव्यता, इसके सफल संचालन की रूपरेखा, समिति द्वारा की जा रही व्यव्स्थाओं को, विसर्जन की पूरी कल्पना को धनबाद की जनता तक पहुंचा पाना सिर्फ और सिर्फ प्रेस व मीडिया बंधुओं के सहयोग से ही संभव है! मौके पर मनोज मालाकार उमेश यादव सुबोध सिंह राजेश कुमार गुप्ता धीरेंद्र राय संजय यादव रतन सरकार राजू मालाकार लालटू सिंह मुकेश लाला कुणाल सिंह राजेश मालाकार बबलू ठाकुर दिलीप शर्मा विक्की प्रसाद सहित कमेटी के सभी सदस्य मौके पर मौजूद थे
इस भव्य व दिव्य उत्सव को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों का विषेश योगदान मिल रहा है!
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com